Parliament : बीआर अंबेडकर पर सदन में संग्राम, देखें आखिर अमित शाह ने ऐसा क्या कह दिया
Parliament : संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है. मंगलवार को राज्यसभा में अमित शाह ने बीआर अंबेडकर का नाम लेकर विपक्ष पर तंज कसा. इसके बाद बुधवार को विपक्ष हंगामा करता नजर आया. देखें वीडियो.
Parliament : संसद के शीतकालीन सत्र के 19 वें दिन दोनों सदनों में जोरदार हंगामा हुआ. बीआर अंबेडकर पर अमित शाह की टिप्पणी को लेकर विपक्ष ने लोकसभा में हंगामा किया. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू अंबेडकर पर की गई टिप्पणी को लेकर शाह का बचाव करते नजर आए. उन्होंने कहा, ”कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति के लिए अंबेडकर के नाम का इस्तेमाल करती है, जबकि विपक्षी सांसद राज्यसभा में ‘जय भीम’ का नारा लगाते हैं.
कांग्रेस ने लोकसभा में अमित शाह की टिप्पणी पर चर्चा की मांग की
कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने बुधवार को लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव पेश किया. मंगलवार को राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की डॉ. बीआर अंबेडकर पर टिप्पणी पर चर्चा की मांग उन्होंने की. टैगोर ने अपने नोटिस में कहा, ”मैं सदन का ध्यान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा राज्यसभा में अंबेडकर के बारे में की गई बेहद आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणियों की ओर आकर्षित करना चाहता हूं. इन टिप्पणियों से न केवल अंबेडकर की विरासत का अपमान होता है, बल्कि उन करोड़ों लोगों की भावनाओं को भी ठेस पहुंचती है, जो उन्हें आधुनिक भारत के संस्थापक पिता और समानता के प्रतीक के रूप में मानते हैं.
राहुल गांधी ने अमित शाह की टिप्पणी पर दी प्रतिक्रिया
कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अमित शाह पर हमला किया. सोशल मीडिया प्लेटाफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा-मनुस्मृति को मानने वालों को अंबेडकर जी से तकलीफ बेशक होगी ही. वहीं मल्लिकार्जुन खरगे ने अमित शाह से इस्तीफे की मांग की है. उन्होंने कहा कि गृहमंत्री ने आंबेडकर का अपमान किया.
अमित शाह ने अंबेडकर को लेकर राज्यसभा में क्या कहा?
अमित शाह ने मंगलवार को राज्यसभा में कहा, ”अंबेडकर को देश की पहली कैबिनेट से इस्तीफा देना पड़ा था. उन्होंने कहा था कि वे एससी और एसटी के प्रति व्यवहार से खुश नहीं थे. वे कांग्रेस की विदेश नीति और अनुच्छेद 370 से सहमत नहीं थे. बीआर अंबेडकर को नजरअंदाज किया गया जिसकी वजह से उन्होंने इस्तीफा दिया. कांग्रेस वोट के लिए अंबेडकर का नाम ले रही है.” विपक्ष पर तंज कसते हुए शाह ने कहा कि अभी एक फैशन हो गया है अंबेडकर..अंबेडकर..अंबेडकर…इतना नाम भगवान का लेते तो सात जन्म तक स्वर्ग मिलता.