Parliament News : संसद में होगा हंगामा ? बेरोजगारी, महंगाई और ED-CBI के छापेमारी के मुद्दों को उठाएगा विपक्ष
parliament news today : भाजपा ब्रिटेन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयानों को लेकर उन पर लगातार हमले कर रही है. सत्र के दौरान इस मामले पर कांग्रेस और भाजपा आमने सामने आ सकते हैं. यहां देखें संसद में आ क्या हो सकता है.
संसद में आज से बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू हो रहा है. बजट सत्र के दूसरे चरण से पहले कांग्रेस की बैठक जारी है जिसमें अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सोनिया गांधी समेत कई नेता मौजूद हैं. बैठक के पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि हम आज (संसद में) बेरोजगारी, महंगाई और ED-CBI के छापेमारी के मुद्दों को उठाएंगे. कर्नाटक में 40% भ्रष्टाचार है, वहां पर उनका MLA रंगे हाथ पकड़ा गया लेकिन उन्हें छूट है और यहां 25-30 साल पुराने केस ढूंढ कर विपक्ष के सदस्यों को परेशान कर रहे हैं.
Delhi | Congress President & LoP Rajya Sabha Mallikarjun Kharge chairs a meeting of Congress MPs at the CPP office in Parliament. MPs Sonia Gandhi and Adhir Ranjan Chowdhury among those present at the meeting. pic.twitter.com/nAXECNgXlw
— ANI (@ANI) March 13, 2023
इधर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ब्रिटेन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयानों को लेकर उन पर लगातार हमले कर रही है. सत्र के दौरान इस मामले पर कांग्रेस और भाजपा के बीच वाकयुद्ध होने की संभावना है.
विपक्ष पूछेगा सवाल
विपक्षी दलों द्वारा सत्र के दौरान केंद्रीय एजेंसियों के कथित दुरूपयोग, अदाणी विवाद, चीन के साथ सीमा गतिरोध, महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दे उठाये जा सकते हैं. कांग्रेस नेता के. सुरेश ने कहा कि उनकी पार्टी अदाणी-हिंडनबर्ग मुद्दे को उठाना जारी रखेगी और सरकार से सवाल पूछेगी क्योंकि सत्र के पहले चरण में इस बारे में सरकार ने कोई जवाब नहीं दिया था. इसमें मुख्य मुद्दा केंद्रीय एजेंसियों के कथित दुरूपयोग का रहने की संभावना है. यह विषय नौकरी के बदले जमीन घोटाले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद और उनके परिवार के खिलाफ जारी जांच को लेकर चर्चा में है. समाजवादी पार्टी, वाम दल और द्रमुक भी संघीय ढांचे पर आघात और संस्थाओं के कथित दुरूपयोग को लेकर विरोध व्यक्त कर रहे हैं.
विपक्ष उठाएगा ये मुद्दा
सत्र के दौरान तृणमूल कांग्रेस एलआईसी, एसबीआई के समक्ष संभावित खतरे, महंगाई, बेरोजगारी, केंद्रीय एजेंसियों के कथित दुरूपयोग के मुद्दे को उठायेगी. तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य डेरेक ओ’ब्रायन ने हाल ही में कहा था कि एलआईसी से जुडे निवेश प्रभाव खतरे, महंगाई जैसे विषयों का आम लोगों के जीवन पर गंभीर प्रभाव पड़ता है और तृणमूल कांग्रेस इन विषयों को उठायेगी. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी गैर भाजपा शासित राज्यों की सरकारों के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों के कथित दुरूपयोग के विषय को भी उठायेगी.
Also Read: PM Modi ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, लंदन में भारत के लोकतंत्र पर उठाया था सवाल
दूसरा चरण 13 मार्च से शुरू होकर 6 अप्रैल तक चलेगा
यहां चर्चा कर दें कि संसद के बजट सत्र की शुरूआत 31 जनवरी को हुई थी जिस दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में अभिभाषण दिया था. निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक, सत्र का दूसरा चरण 13 मार्च से शुरू होकर 6 अप्रैल तक चलेगा.