Parliament Video : वक्फ बिल पर राज्यसभा में हंगामा, बोले खरगे- फर्जी रिपोर्ट को हम नहीं मानेंगे
Parliament Video : वक्फ संशोधन विधेयक पर लोकसभा और राज्यसभा में जोरदार हंगामा हुआ. जेपीसी रिपोर्ट के खिलाफ विपक्ष नारेबाजी करता दिखा. हंगामे के बीच वक्फ बिल पर JPC की रिपोर्ट राज्यसभा में पेश कर दी गई.
Parliament Video : वक्फ बिल पर JPC की रिपोर्ट राज्यसभा में पेश की गई. इस दौरान विपक्ष का हंगामा जारी रहा. कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ‘ऐसी फर्जी रिपोर्ट को हम नहीं मानेंगे, इस बिल को JPC में दोबारा भेजा जाए.’, खरगे ने कहा, ”वक्फ बोर्ड पर जेपीसी रिपोर्ट में कई सदस्यों की असहमति है. उन नोट्स को हटाना और हमारे विचारों को दबाना ठीक नहीं है. यह लोकतंत्र विरोधी है. असहमति रिपोर्ट को हटाने के बाद जो भी रिपोर्ट पेश की गई है, मैं उसकी निंदा करता हूं. हम ऐसी फर्जी रिपोर्ट को कभी स्वीकार नहीं करेंगे. अगर रिपोर्ट में असहमति के विचार नहीं हैं, तो उसे वापस भेजकर दोबारा पेश किया जाना चाहिए.”
रिपोर्ट से कोई भी बात हटाई नहीं गई : किरेन रिजिजू
राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, ”मैंने विपक्ष द्वारा उठाई गई चिंताओं पर गौर किया. रिपोर्ट से कोई भी बात हटाई नहीं गई है. किस आधार पर ऐसा मुद्दा उठाया जा रहा है? विपक्ष के सदस्य अनावश्यक मुद्दा बना रहे हैं, जिसमें सच्चाई नहीं है. आरोप झूठे हैं. जेपीसी ने नियमों के अनुसार पूरी कार्यवाही की. जेपीसी के सभी विपक्षी सदस्यों ने पिछले 6 महीनों में सभी कार्यवाही में भाग लिया. रिपोर्ट के परिशिष्ट में सभी असहमति नोट अटैच हैं. वे सदन को गुमराह नहीं कर सकते.”
हम इसे स्वीकार नहीं करेंगे: डीएमके
सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले डीएमके सांसद मोहम्मद अब्दुल्ला ने कहा, ”हम इसे स्वीकार नहीं करेंगे. यह शुरू से ही हमारा रुख रहा है. हमारे असहमति नोटों के कुछ हिस्से जेपीसी रिपोर्ट से हटा दिए गए थे.”
हम आंदोलन करेंगे : सीपीआई सांसद पी. संदोष कुमार
सीपीआई सांसद पी. संदोष कुमार ने वक्फ जेपीसी रिपोर्ट पर क्या कहा, ”यह बीजेपी की समिति है. इस संयुक्त संसदीय समिति का गठन सिर्फ जेपीसी की विरासत का अपमान करने के लिए किया गया. इसे सिर्फ बीजेपी की मदद के लिए बनाया गया था. सारी कार्यवाही एकतरफा थी. हम आंदोलन करेंगे.”
VIDEO | Here's what CPI MP P Sandosh Kumar said on the Waqf JPC report.
— Press Trust of India (@PTI_News) February 13, 2025
"It is a BJP committee. This Joint Parliamentary Committee was formed just to insult the legacy of JPCs. This was created just to help BJP and all proceedings were one-sided… We will agitate."
(Full… pic.twitter.com/0PRz7n8qjH
लोकसभा की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित
विपक्ष के हंगामे के कारण गुरुवार को लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के कुछ मिनटों बाद दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. वक्फ संशोधन विधेयक पर जेपीसी रिपोर्ट के खिलाफ विपक्ष नारे लगाता नजर आया.
अदाणी समूह से जुड़ी खबर पर भी लोकसभा में हंगामा
कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दलों के सांसदों ने अदाणी समूह से संबंधित एक खबर को लेकर लोकसभा में हंगामा किया. इसके कारण सदन की कार्यवाही शुरू होने के लगभग पांच मिनट बाद दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्य नारेबाजी करने लगे. नारेबाजी के बीच ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रश्नकाल शुरू कराया. जलशक्ति मंत्रालय से संबंधित कुछ पूरक प्रश्न पूछे गए.
स्पीकर ओम बिरला की अपील का नहीं हुआ असर
स्पीकर ओम बिरला ने विपक्षी सांसदों से नारेबाजी बंद करने और कार्यवाही चलने देने की अपील की. उन्होंने कहा, ‘‘आप प्रश्नकाल के दौरान नियोजित तरीके से गतिरोध करते हैं. यह अच्छी परंपरा नहीं है. आप (कांग्रेस) ने इतने साल शासन किया है. आप सदन में व्यवधान पैदा करना करते हैं.’’