Winter Session 2021 : लोकसभा में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन पर चर्चा चालू, अमेरिका में मिला है पहला केस
बुधवार को कांग्रेस के राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने सरकार से सवाल किया था कि बॉर्डर पर किसानों की हुई मौत की जानकारी क्या सरकार को नहीं है ? अगर सरकार पास किसान आंदोलन के दौरान मरने वाले 700 किसानों का आंकड़ा नहीं है, तो उसने कोरोना से मरने वाले लोगों का आंकड़ा कहां से लिया?
Parliament Winter Session : संसद का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से जारी है. आज संसद के शीतकालीन सत्र का चौथा दिन है. बीते तीन दिनों से विपक्ष के हंगामे की वजह से संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही सुचारू रूप से संचालित नहीं हो पा रही है. इस दौरान विपक्ष के कई सांसदों को निष्कासित भी किया गया है, तो विपक्ष के कई सांसदों ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिए कार्यस्थगन का नोटिस भी दिया है. इसी क्रम में गुरुवार को टीआरएस के सांसद नामा नागेश्वर राव ने लोकसभा में एमएसपी पर चर्चा को लेकर कार्यस्थगन का नोटिस दिया है.
लोकसभा में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन पर चर्चा शुरू हो गई है. सरकार निचले सदन में नियम 193 के तहत अल्प समय के लिए इस पर चर्चा करा रही है. इसके साथ ही, अमेरिका के कैलिफोर्निया में ओमीक्रोन के कन्फर्म केस मिला है. साथ ही, सऊदी अरब और खाड़ी के देशों में भी ओमीक्रोन के मामले सामने आए हैं. इसके विपरीत तमिलनाडु में विदेशी नागरिकों के लिए नया एसओपी जारी किया गया है.
सांसदों के निलंबन को लेकर सदन में विपक्षी नेताओं का हंगामा जारी है. उधर, खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं. फिलहाल, हंगामे की वजह से राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई है.
इसके साथ ही, संसद के निचले सदन लोकसभा में आज कोरोना महामारी पर चर्चा की जाएगी. सरकार नियम 193 के तहत कोरोना महामारी पर चर्चा कराएगी. इसके साथ ही, विपक्षी नेता अपने मुद्दों को लेकर अड़े हुए हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने किसान आंदोलन के दौरान मरने वाले किसानों के आंकड़े को लेकर एक बार फिर सरकार पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कोई सरकार ऐसी नहीं हो सकती है, जिसके पास आंकड़े ना हों. आंकड़े ना दिखाना ये सरकार का बहाना है, लेकिन किसान झुकने वाले नहीं हैं, वे लड़ेंगे और लड़ते रहेंगे. एमएसपी और उनकी जितनी भी मांगें हैं, वे उसके लिए लड़ेंगे.
कोई सरकार ऐसी नहीं हो सकती है जिसके पास आंकड़े ना हो। आंकड़े ना दिखाना ये सरकार का बहाना है। लेकिन किसान झुकने वाले नहीं हैं वो लड़ेंगे और लड़ते रहेंगे। MSP और उनकी जितनी भी मांगें हैं वो उसके लिए लड़ेंगे: कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे pic.twitter.com/G6qPzvm401
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 2, 2021
समाचार एजेंसी एएनआई के ट्वीट के अनुसार, टीआरएस सांसद नामा नागेश्वर राव ने ‘किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए खाद्यान्न खरीद और कानूनी गारंटी पर राष्ट्रीय नीति’ के मुद्दे पर चर्चा कराने के लिए लोकसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है. इसके साथ ही, कांग्रेस के सांसद मनिकम टैगोर ने लोकसभा में तमिलनाडु में भारी बाढ़ और अत्यधिक वर्षा के बाद हुए नुकसान, बाढ़ से प्रभावित किसानों और अपनी संपत्ति खोने वाले लोगों को राहत देने के लिए 4,626 करोड़ रुपये के मुआवजे की घोषणा का निर्देश देने के मुद्दे पर चर्चा कराने के लिए स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.
Winter Session of Parliament | TRS MP Nama Nageswara Rao gives adjournment motion notice in Lok Sabha to discuss the issue of 'national policy on foodgrains procurement and legal guarantee for Minimum Support Price to farmers'
— ANI (@ANI) December 2, 2021
बता दें बुधवार को संसद के शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन भी काफी हंगामेदार रहा. विपक्ष की ओर से दो दिन के हंगामे के बाद बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया लोकसभा में सहायक प्रजनन प्रौद्योगिकी (विनियमन) विधेयक, 2020 पेश किया. हालांकि, हंगामे की वजह से दोनों सदनों को गुरुवार तक के लिए स्थगित करना पड़ा.
Also Read: Pegasus Spyware : आज भी संसद में होगा जोरदार हंगामा ? बोले मनोज झा- जेब में हाथ डालकर…
बता दें कि बुधवार को राज्यसभा में प्रतिपक्ष के नेता और कांग्रेस के सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने सरकार से सवाल किया था कि बॉर्डर पर किसानों की हुई मौत की जानकारी क्या सरकार को नहीं है ? उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि अगर सरकार पास किसान आंदोलन के दौरान मरने वाले 700 किसानों का आंकड़ा नहीं है, तो उसने कोरोना से मरने वाले लोगों का आंकड़ा कहां से लिया? सरकार जनगणना के आधार पर गिनती करे और आंदोलन के दौरान बॉर्डर पर मरने वाले किसानों के परिजनों को मुआवजा दे.