नए वेरिएंट ओमीक्रोन पर लोकसभा में आज होगी चर्चा, मौत की संख्या पर बहस के लिए कांग्रेस का स्थगन का नोटिस

कांग्रेस के सांसद मनिकम टैगोर ने लोकसभा में कोरोना से हुई मौत की वास्तविक संख्या पर चर्चा करने और प्रत्येक गरीबों को चार लाख रुपये दिए जाने को लेकर स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2021 10:51 AM

नई दिल्ली : संसद के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन कांग्रेस के सांसद मनिकम टैगोर ने लोकसभा में कोरोना से हुई मौत की वास्तविक संख्या पर चर्चा करने और प्रत्येक गरीबों को चार लाख रुपये दिए जाने का निर्देश देने के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव पेश किया है. इसके साथ ही, राज्यसभा में कांग्रेस के सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने खाद्यान्न, पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस जैसी जरूरी चीजों की बढ़ती कीमतों को लेकर सदन की कार्यवाही स्थगित करने का नोटिस दिया है. वहीं, कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन पर लोकसभा में बुधवार को चर्चा की जाएगी.

समाचार एजेंसी एएनआई के एक ट्वीट के अनुसार, कांग्रेस के सांसद मनिकम टैगोर ने लोकसभा में कोरोना से हुई मौत की वास्तविक संख्या पर चर्चा करने और प्रत्येक गरीबों को चार लाख रुपये दिए जाने को लेकर स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है. वहीं, राज्यसभा में कांग्रेस के सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने खाद्यान्न, पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस जैसी जरूरी चीजों की बढ़ती कीमतों को लेकर सदन की कार्यवाही स्थगित करने का नोटिस दिया है.

हालांकि, संसद सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि लोकसभा में बुधवार को कोरोना महामारी पर एक अल्प अवधि की चर्चा के लिए समय आवंटित किया गया है. यह चर्चा नियम 193 के अंतर्गत होगी, जिसके तहत सदस्य कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के बारे में विवरण मांग सकते हैं.

संसदीय कार्यमंत्री जोशी ने कहा कि लोकसभा में बुधवार को महामारी पर एक अल्प अवधि की चर्चा होगी. वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि अभी तक देश में कोरोना वायरस के नये वेरिएंट ओमीक्रोन का कोई मामला सामने नहीं आया है और सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठा रही है कि यह देश में नहीं पहुंचे.

Also Read: Omicron Updates: ओमीक्रोन पर MHA की राज्यों को चिट्ठी, अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की सख्त स्क्रीनिंग करें

वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 8,954 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही, देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,45,96,776 हो गई है. वहीं, 267 और संक्रमितों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 4,69,247 तक पहुंच गई है. देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 99,023 रह गई है.

Next Article

Exit mobile version