Winter Session: लोकसभा में बोले गृहमंत्री- ड्रग्स के मुद्दे पर न हो राजनीति, नशा देश के लिए गंभीर समस्या

Parliament Winter Session 2022: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हमने राज्यों में ड्रग नेटवर्क की मैपिंग की है. अपराधी कितना भी बड़ा क्यों न हो, अगले दो साल में ऐसी स्थिति आएगी कि वह सलाखों के पीछे होगा.

By Samir Kumar | December 21, 2022 3:54 PM

Parliament Winter Session 2022: केंद्रीय गृह मंत्री ने बुधवार को लोकसभा में कहा कि नशा देश के लिए गंभीर समस्या है और इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. अमित शाह ने कहा कि हमने राज्यों में ड्रग नेटवर्क की मैपिंग की है. अपराधी कितना भी बड़ा क्यों न हो, अगले दो साल में ऐसी स्थिति आएगी कि वह सलाखों के पीछे होगा.

ड्रग्स के मुद्दे पर हमारी जीरो टॉलरेंस की नीति

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हमारी सरकार की ड्रग्स के मुद्दे पर जीरो टॉलरेंस की नीति है, जो देश हमारे देश में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं, वे ड्रग्स से होने वाले मुनाफे का इस्तेमाल उसी के लिए कर रहे हैं. इस गंदे पैसे की मौजूदगी भी धीरे-धीरे हमारी अर्थव्यवस्था को खोखला कर देती है.

NCB पूरे देश में कर सकती है जांच

नशीले पदार्थों के खतरे के मुद्दे पर लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि एनसीबी (NCB) पूरे देश में जांच कर सकती है, यदि अंतर-राज्यीय जांच करने की आवश्यकता है, तो एनसीबी प्रत्येक राज्य की मदद करने के लिए तैयार है. यहां तक कि एनआईए (NIA) भी राज्यों की मदद कर सकती है यदि जांच देश के बाहर की जानी है.

ड्रग्स को लेकर नहीं होनी चाहिए सियासत

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ड्रग्स को लेकर कोई सियासत नहीं होनी चाहिए. देश को नशा मुक्त करना पीएम मोदी का संकल्प है. अमित शाह ने कहा कि सभी राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों को मिलकर नशे के खिलाफ लड़ाई लड़नी होगी. हमें सीमाओं, बंदरगाहों और हवाई अड्डों के माध्यम से ड्रग्स के प्रवेश को रोकने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग, एनसीबी और मादक पदार्थ रोधी एजेंसियों को सामूहिक रूप से नशे के कारोबार के खिलाफ लड़ना होगा. अमित शाह ने यह भी आरोप लगाया कि जो राज्य केंद्रीय एजेंसियों की मदद नहीं करते हैं वे ड्रग तस्करों को सक्षम कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version