सांसदों के निलंबन पर विपक्ष का विरोध मार्च, मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा- पीएम मोदी संसद छोड़ हर जगह बोलते हैं
कांग्रेस सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने संसद में जारी गतिरोध को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी संसद छोड़ हर जगह बोलते हैं.
सांसदों के निलंबन के विरोध में विपक्षी सांसदों ने संसद से विजय चौक तक मार्च किया. मार्च के दौरान कांग्रेस सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि सरकार नहीं चाहती कि सदन में कामकाज हो, राज्यसभा के सभापति एक मुद्दे को उठाने के दौरान संसद में जातिवाद की बात करने लगे. उन्होंने कहा कि संसद में सुरक्षा चूक मामले को हम उठा रहे थे. हम संविधान बचाने के लिए पूरी ताकत से लड़ेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि पीएम संसद छोड़कर हर जगह बोलते हैं. हम संसद में सुरक्षा में चूक का मामला उठाना चाहते थे कि यह क्यों हुआ, कैसे हुआ और इसके लिए कौन जिम्मेदार है. खरगे ने कहा कि सरकार विपक्ष की आवाज दबा रही, सदन नहीं चलाना चाहती है. अगर यही है तो अकेले संसद चला लो. पीएम मोदी संसद में बात नहीं करते हैं. सरकार के रवैए पर कल देशव्यपी आंदोलन किया जाएगा.
Also Read: I-N-D-I-A गठबंधन में दरार! इन दो राज्यों में ‘आप’ और कांग्रेस आमने-सामने, नाराजगी का दौर जारी
पीएम मोदी और गृह मंत्री को सुरक्षा में चूक मामले पर सदन में बोलना चाहिए था
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री को सुरक्षा में चूक मामले पर सदन में बोलना चाहिए था. प्रधानमंत्री ने कहीं और बात की लेकिन वह लोकसभा, राज्यसभा में नहीं आए. उन्होंने कहा कि हम लोकसभा अध्यक्ष, राज्यसभा के सभापति से बार-बार अनुरोध कर रहे हैं कि हमें सुरक्षा चूक मामले पर बोलने दिया जाए, सत्तारूढ़ दल के सांसद कार्यवाही में व्यवधान पैदा कर रहे हैं.
140 सदस्यों के निलंबन को लेकर विरोध मार्च
विपक्षी सांसदों ने दोनों सदनों से 140 सदस्यों के निलंबन पर विरोध जताते हुए गुरुवार को संसद भवन से एक मार्च निकाला जो विजय चौक पर संपन्न हुआ. राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अगुवाई में विपक्षी सांसदों ने संसद भवन से विजय चौक तक पैदल मार्च किया. विपक्षी सांसदों ने एक बड़ा बैनर हाथों में ले रखा था जिस पर लिखा था ‘लोकतंत्र बचाओ’….मल्लिकार्जुन खरगे ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह संसद से जुड़े विषयों पर सदन के बाहर बोल रहे हैं जो विशेषाधिकार हनन का मामला बनता है.