संसद भवन की सुरक्षा में चूक के मामले में दिल्ली पुलिस ने UAPA के तहत दर्ज की एफआईआर, पांचवां संदिग्ध पकड़ा गया

संसद भवन की सुरक्षा में चूक के मामले में दिल्ली पुलिस ने UAPA के तहत एफआईआर दर्ज की है. आपको बता दें कि लोकसभा कक्ष में यह घटना अपराह्न करीब एक बजकर एक मिनट पर हुई जब बीजेपी के सदस्य खगेन मुर्मू शून्यकाल के दौरान एक मुद्दा उठा रहे थे. जानें अबतक क्या हुआ मामले में

By Amitabh Kumar | December 14, 2023 8:07 AM
an image

संसद पर आतंकी हमले की बरसी के दिन बुधवार को सुरक्षा में सेंधमारी की बड़ी घटना सामने आई जिसने पूरे देश को हिला दिया. जानकारी के अनुसार, लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा से दो लोग सदन के भीतर कूद गए, नारेबाजी की और ‘केन’ के जरिये पीले रंग का धुआं फैला दिया. संसद सुरक्षा उल्लंघन मामले को लेकर दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की ओर से जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार, स्पेशल सेल ने यूएपीए धारा के तहत मामला दर्ज किया है. जांच चल रही है. घटना के तुरंत बाद दोनों को पकड़ लिया गया. इस घटना के कुछ देर बाद ही पीले और लाल रंग का धुआं छोड़ने वाली ‘केन’ लेकर संसद भवन के बाहर प्रदर्शन करने वाले एक पुरुष और एक महिला को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

5वें संदिग्ध को गुरुग्राम से पकड़ा गया

इस बीच जो मामले को लेकर ताजा अपडेट है उसके अनुसार, लोकसभा की सुरक्षा में उल्लंघन के 5वें संदिग्ध को गुरुग्राम से पकड़ लिया गया है, जबकि छठा अभी भी फरार है. इस संबंध में अंग्रेजी वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स ने खबर प्रकाशित की है जिसके अनुसार, 5वें संदिग्ध विशाल शर्मा ने योजना बनाने वाले चारों को शरण दी थी. सागर शर्मा और मनोरंजन डी ने सत्र के दौरान दर्शक दीर्घा से लोकसभा के अंदर छलांग लगा दी और पीली गैस का छिड़काव किया.

Also Read: Parliament Security Breach Live: सुरक्षा चूक मामले में गुरुग्राम SP बोले- आरोपियों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई

जांच के लिए मामला स्पेशल सेल को ट्रांसफर

दिल्ली पुलिस ने कहा कि धारा 120-बी (आपराधिक साजिश), 452 (अतिक्रमण), धारा 153 (केवल दंगा भड़काने के इरादे से उकसाना), 186 (सार्वजनिक कार्यों के निर्वहन में लोक सेवक को बाधा पहुंचाना), 353 (हमला या आपराधिक बल) के तहत मामला दर्ज किया गया है. आगे की जांच के लिए मामला स्पेशल सेल को ट्रांसफर किया जा रहा है. 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और विक्की और उसकी पत्नी से पूछताछ की जा रही है. इस बीच पुलिस सूत्रों के हवाले से न्यूज एजेंसी एएनआई ने खबर दी है कि संसद सुरक्षा उल्लंघन मामले में फरार आरोपी ललित झा ने चारों आरोपियों द्वारा इस कृत्य को अंजाम देने के बाद घटना का एक वीडियो अपने एनजीओ पार्टनर को भेजा था.

संसद भवन की सुरक्षा में चूक के मामले में दिल्ली पुलिस ने uapa के तहत दर्ज की एफआईआर, पांचवां संदिग्ध पकड़ा गया 5

सांसदों ने की जमकर पिटाई

घटना के बाद जो खबर आई उसके अनुसार, सांसद हनुमान बेनीवाल, मलूक नागर और गुरजीत सिंह औजला सहित अन्य सांसदों ने दोनों युवकों को पकड़ और जमकर पिटाई कर दी. इस घटना के वक्त रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी, कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के अलावा कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और अधीर रंजन चौधरी सहित कई विपक्षी नेता समेत 100 से अधिक सांसद वहां मौजूद थे. पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह सदन में मौजूद नहीं थे. ऐसा इसलिए क्योंकि शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए वे मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के दौरे पर थे.

संसद भवन की सुरक्षा में चूक के मामले में दिल्ली पुलिस ने uapa के तहत दर्ज की एफआईआर, पांचवां संदिग्ध पकड़ा गया 6
स्पीकर ओम बिरला ने दिये कड़े निर्देश

-लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दिये उच्च स्तरीय जांच के आदेश

-विजिटर पास पर अगले आदेश तक रोक लगाने के दिये निर्देश

-अगले आदेश तक दर्शक दीर्घा सहित कई महत्वपूर्ण लोगों के पास किये गये निरस्त

-संसद भवन की होगी सुरक्षा समीक्षा

-लगाये जायेंगे फुल बॉडी स्कैनर

संसद भवन की सुरक्षा में चूक के मामले में दिल्ली पुलिस ने uapa के तहत दर्ज की एफआईआर, पांचवां संदिग्ध पकड़ा गया 7

-लोकसभा अध्यक्ष ने सांसदों से पास जारी करने के लिए की जानेवाली अनुशंसाएं सीमित करने की अपील की

गृह मंत्रालय ने जांच के लिए बनायी समिति

-सीआरपीएफ के डीजी अनिश दयाल सिंह के नेतृत्व में संसद की सुरक्षा में चूक की होगी जांच

-जांच समिति में अन्य सुरक्षा एजेंसियों के सदस्य और सुरक्षा मामलों के विशेषज्ञ रहेंगे शामिल

-समिति सुरक्षा में चूक के कारणों की पहचान करेगी, सिफारिशों के साथ जल्द रिपोर्ट सौंपेगी

Exit mobile version