Loading election data...

Parliament Winter Session 2024 : अदाणी मामले को लेकर संसद में हो सकता है जमकर हंगामा

Parliament Winter Session 2024 : संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान अदाणी मामले को लेकर विपक्ष हंगामा कर सकता है. इसके संकेत सर्वदलीय बैठक में मिले.

By Amitabh Kumar | November 24, 2024 12:14 PM

Parliament Winter Session 2024 : संसद के शीतकालीन सत्र के पहले रविवार को सर्वदलीय बैठक हुई. इसमें कांग्रेस ने अदाणी ग्रुप का मामला उठाया. पार्टी नेता प्रमोद तिवारी ने कहा, ”कांग्रेस ने अदाणी समूह के खिलाफ रिश्वतखोरी के आरोपों पर संसद में चर्चा की मांग की है. विपक्षी पार्टियां मणिपुर मुद्दे, प्रदूषण, रेल दुर्घटनाओं पर भी संसद में चर्चा चाहती है.”

कांग्रेस कारोबारी गौतम अदाणी के खिलाफ अमेरीका द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर हमलावर है. पार्टी मांग कर रही है कि मामले से जुड़े पूरे प्रकरण की जांच के लिए जेपीसी का गठन होना चाहिए.

Read Also : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का राहुल गांधी पर तंज, कहा- महाभारत सुनाने का किस्सा चल रहा है ज्यादा

अदाणी ग्रुप पर सबसे पहले चर्चा हो: कांग्रेस

विपक्षी पार्टी ने मणिपुर मुद्दे, उत्तर भारत में प्रदूषण और रेल दुर्घटनाओं पर भी चर्चा की मांग की. कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि अदाणी ग्रुप पर लगे रिश्वतखोरी के आरोपों पर संसद में चर्चा की अनुमति देने का सरकार से आग्रह किया गया. उनकी पार्टी चाहती है कि सोमवार को संसद की बैठक में सबसे पहले इस मुद्दे को उठाया जाए. यह देश के आर्थिक और सुरक्षा हितों से जुड़ा एक गंभीर मुद्दा है क्योंकि कंपनी ने अपनी सौर ऊर्जा परियोजनाओं के लिए अनुकूल सौदा पाने के वास्ते नेताओं और नौकरशाहों को 2,300 करोड़ रुपये से अधिक का कथित तौर पर भुगतान किया.

20 दिसंबर तक चलेगा शीतकालीन सत्र

बैठक संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने बुलाई थी. इसमें बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा, कांग्रेस नेता जयराम रमेश और गौरव गोगोई के अलावा टी शिवा, हरसिमरत कौर बादल और अनुप्रिया पटेल शामिल हुए. शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू होकर 20 दिसंबर तक चलेगा. इस सत्र के लिए वक्फ संशोधन विधेयक समेत 16 विधेयक सूचीबद्ध किए गए हैं.

Next Article

Exit mobile version