23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Parliament Winter Session: कब से कब तक चलेगा संसद का शीतकालीन सत्र, यहां देखें पूरा शेड्यूल

Parliament Winter Session: संसद के शीतकालीन सत्र का पूरा शेड्यूल आ चुका है. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है.

Parliament Winter Session: संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने मंगलवार को बताया कि संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से आरंभ होकर 20 दिसंबर तक चलेगा. रीजीजू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, माननीय राष्ट्रपति (द्रौपदी मुर्मू) ने भारत सरकार की सिफारिश पर 25 नवंबर से 20 दिसंबर, 2024 तक शीतकालीन सत्र के लिए संसद के दोनों सदनों की बैठकें बुलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

संविधान को अंगीकार किए जाने की 75वीं वर्षगांठ का जश्न 26 नवंबर को

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने ट्वीट कर एक और जानकारी दी है. उन्होंने बताया, संविधान को अंगीकार किए जाने की 75वीं वर्षगांठ का जश्न 26 नवंबर को संविधान सदन (पुरानी संसद) के केंद्रीय कक्ष में मनाया जाएगा. 26 नवंबर, 1949 को संविधान को अंगीकार किया गया था और यह 26 जनवरी 1950 को प्रभावी हुआ था.

Also Read: Sharad Pawar ने सक्रिय राजनीति से संन्यास के दिए संकेत, कहा- कहीं तो रुकना होगा

पहले 26 नवंबर को मनाया जाता था राष्ट्रीय विधि दिवस

पूर्व में हर साल 26 नवंबर को राष्ट्रीय विधि दिवस के रूप में मनाया जाता था. साल 2015 में संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव आम्बेडकर की 125वीं जयंती के अवसर पर सरकार ने 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की ताकि लोगों को संवैधानिक मूल्यों के प्रति प्रोत्साहित किया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें