Parliament Winter Session : कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष का जोरदार हंगामा, अदाणी मामले पर चर्चा की मांग

Parliament Winter Session : अदाणी मामले पर चर्चा की मांग कांग्रेस सांसद कर रहे हैं. जानें लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही का अपडेट

By Amitabh Kumar | November 27, 2024 12:00 PM
an image

Parliament winter session 2024: लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा किया. हंगामा कर रहे सांसद संभल हिंसा और अदाणी मामले पर चर्चा की मांग कर रहे हैं. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा, ”सदन को चलने दें.” स्पीकर के आग्रह के बाद भी हंगामा जारी रहा जिसके बाद कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

राज्यसभा में भी हंगामा जारी रहा. इसके बाद कार्यवाही 11:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. जब कार्यवाही शुरू हुई तो सांसद फिर हंगामा करने लगे. इसके बाद कार्यवाही को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया.

सोशल मीडिया पर अश्लील सामग्री के लिए बन सकता है कानून : अश्विनी वैष्णव

सोशल मीडिया पर अश्लील सामग्री की जांच करने के लिए कानूनों पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में कहा, ”हमारे देश और उन देशों की संस्कृति में बहुत अंतर है जहां से ये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आए हैं. इसलिए मैं चाहूंगा कि संसद की स्थायी समिति इस मुद्दे को उठाए. इस बारे में सख्त कानून बनाए जाएं.”

अदाणी मामले पर चर्चा की मांग

सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने अदाणी ग्रुप मामले पर जेपीसी गठन के मुद्दे पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया. कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने भी लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया. उन्होंने अदाणी पर अभियोग के मुद्दे पर चर्चा की मांग की. नोटिस में कहा गया, ”इस मामले पर मोदी सरकार की चुप्पी भारत की अखंडता पर सवाल उठाती है. प्रधानमंत्री मोदी को अदाणी के साथ अपनी दोस्ती के बारे में सवालों का जवाब देना चाहिए”

राज्यसभा में आप सांसद ने दिया नोटिस

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने ‘दिल्ली में बढ़ते अपराध के ग्राफ’ को लेकर नियम 267 के तहत राज्यसभा में कार्य स्थगन का नोटिस दिया है.

Exit mobile version