Parliament Winter Session : अदाणी मामले पर लोकसभा में जोरदार हंगामा

Parliament Winter Session : संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है. अदाणी मामले को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है. जानें तीसरे दिन का अपडेट

By Amitabh Kumar | November 28, 2024 11:12 AM
an image

Parliament Winter Session : संसद के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है. सत्र शुरू होने के बाद नये सांसदों को लोकसभा में शपथ दिलाई गई. इसके बाद संभल और अदाणी मामले पर विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया. हंगामे की वजह से निचले सदन की कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

अदाणी मामले पर विपक्ष चर्चा की मांग कर रहा है. सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने अदाणी मुद्दे पर चर्चा के लिए नियम 267 के तहत राज्यसभा में बिजनेस सस्पेंशन नोटिस दिया. अदाणी मामले पर सत्र के दूसरे दिन कार्यवाही बाधित रही थी.

आप सांसद संजय सिंह ने दिया कार्य स्थगन नोटिस

आप सांसद संजय सिंह ने अदाणी मुद्दे पर नियम 267 के तहत राज्यसभा में कार्य स्थगन नोटिस दिया है.

Exit mobile version