24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Parliament Winter Session: एक दिन सबसे अधिक 78 सांसद हुए निलंबित, जानिए क्या है मामला

Parliament Winter Session: संसद की सुरक्षा में हुई चूक मामले को लेकर सोमवार को विपक्षी दल अपनी मांग पर अड़े थे. लोकसभा और राज्यसभा में विपक्षी नेताओं ने मुद्दे को लेकर जमकर हंगामा किया. जिसके बाद लोकसभा से 33 और राज्यसभा से 34 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है.

Parliament Winter Session: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी सहित कुछ और सांसदों को आज लोकसभा से निलंबित कर दिया गया. कुल 33 सांसदों को सदन से निलंबित किया गया है. जिन सांसदों को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने निलंबित किया उनमें अधीर रंजन चौधरी, टीआर बालू, दयानिधि मारन समेत कई और शामिल हैं. संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने इन सांसदों के निलंबन को लेकर सदन में एक प्रस्ताव रखा था जिसे स्वीकार कर लिया गया.

पूरे शीत सत्र के लिए हुए सस्पेंड
दरअसल संसद की सुरक्षा में चूक मामले को लेकर आज यानी सोमवार को विपक्षी दल अपनी मांग को लेकर अड़े थे. लोकसभा और राज्यसभा में विपक्षी नेताओं ने मुद्दे को लेकर जमकर हंगामा किया. जिसके बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी समेत कई और सांसदों को लोकसभा से पूरे शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित कर दिया.

हम सदन में चर्चा चाहते हैं- अधीर रंजन चौधरी
वहीं, लोकसभा से अपने निलंबन पर लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि मेरे समेत सभी नेताओं को निलंबित कर दिया गया है. हम कई दिनों से मांग कर रहे हैं कि हमारे जिन सांसदों को पहले निलंबित किया गया था उन्हें बहाल किया जाए और गृह मंत्री आकर सदन में इस मामले पर बयान दें. चौधरी ने कहा कि वो रोज टीवी पर बयान देते हैं और संसद की सुरक्षा के लिए सरकार क्या कर रही है, इस पर भी वो थोड़ा संसद में भी बोल सकते हैं.

यह लोकतंत्र की हत्या है- अब्दुल खालिक
वहीं, 31 लोकसभा सांसदों के निलंबन पर कांग्रेस सांसद अब्दुल खालिक ने कहा कि हमने केवल सुरक्षा उल्लंघन की घटना के संबंध में सरकार से जवाब मांगा था. हमने केवल यह पूछा था कि गृह मंत्री सदन में कब आएंगे और इस पर बयान देंगे और हमने ये सवाल पूछने पर निलंबित कर दिया गया है. बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा और रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है. खालिक ने कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या है. हम अपनी आवाज उठाना जारी रखेंगे.


Also Read: PM Modi at Varanasi: पीएम मोदी बोले-महादेव की काशी की मैं जितनी भी सेवा कर पाऊं, वह मुझे कम ही लगती है…

लोकसभा से इन सांसदों को किया गया निलंबित

लोकसभा में कांग्रेस के वीके श्रीकंदन, बेनी बेहनन, मोहम्मद जावेद, मणिकम टैगोर, टी एन प्रतापन, हिबी इडेन, जोतिमणि, रम्या हरिदास और डीन कुरियाकोस, द्रमुक की कनिमोई, प्रतिबन, माकपा के एस वेंकटेशन और पी आर नटराजन तथा भाकपा के के सुब्बारायन का निलंबन हुआ है. सदन में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी को भी सस्पेंड कर दिया गया है.

राज्यसभा से 34 विपक्षी सदस्य निलंबित

वहीं, राज्यसभा से भी 34 विपक्षी सदस्यों को सदन के नियमों के उल्लंघन को लेकर मौजूदा सत्र के बाकी समय के लिए निलंबित कर दिया गया है. कांग्रेस के जयराम रमेश, केसी समेत कुल 34 सस्पेंड विपक्षी सांसद में वेणुगोपाल और रणदीप सिंह सुरजेवाला, टीएमसी के सुखेंदु शेखर रे और शांतनु सेन, राजद के मनोज कुमार झा को शेष सत्र के लिए राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया. राज्यसभा ने सोमवार को सदन की कार्यवाही बाधित करने के लिए विपक्षी दलों के 34 सदस्यों को मौजूदा संसद सत्र की शेष अवधि के लिए तथा 11 सदस्यों को विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट आने तक के लिए निलंबित कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें