Parliament Winter Session: दिल्ली में BJP संसदीय दल की बैठक, PM मोदी सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता हुए शामिल

Parliament Winter Session: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को बीजेपी संसदीय दल की बैठक की बुलाई गई. बीजेपी की इस अहम बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत अन्य नेता भी मौजूद हैं.

By Samir Kumar | December 20, 2022 11:54 AM

Parliament Winter Session: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को बीजेपी संसदीय दल की बैठक की बुलाई गई. बीजेपी की इस अहम बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत अन्य नेता भी मौजूद हैं.

जानिए किन मुद्दों पर होगी चर्चा

बताते चलें कि संसद के शीतकालीन सत्र का आज दसवां कार्य दिवस है. आज भी चीन के मुद्दे पर दोनों सदनों में हंगामे के आसार हैं. इसके अलावा, विपक्षी सांसदों ने आज कई अलग-अलग मुद्दों पर राज्यसभा और लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है. वहीं, इस सत्र में केंद्र के एजेंडे में 16 नए बिल हैं. माना जा रहा है कि बीजेपी संसदीय दल की बैठक में इन मुद्दों पर चर्चा होगी. इसके साथ ही बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों पर चर्चा होने की बात भी सामने आ रही है.

जेपी नड्डा के कार्यकाल को मिलेगा विस्तार!

वहीं, बीजेपी की एक अहम संगठनात्मक बैठक अगले महीने राष्ट्रीय राजधानी में होने की संभावना है, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यकाल के विस्तार पर मुहर लगाए जाने की उम्मीद है. पार्टी सूत्रों ने बताया कि बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी आगामी राज्य विधानसभा चुनाव की रणनीति पर भी विचार करेगी और मौजूदा संगठनात्मक गतिविधियों की समीक्षा करेगी. हालांकि, बैठक का मुख्य आकर्षण कई राज्य में चुनाव और 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर संगठनात्मक चुनाव को स्थगित करना होगा. इससे नड्डा के कार्यकाल को स्वतः विस्तार मिल जाएगा जिनका तीन साल का कार्यकाल अगले महीने पूरा हो रहा है, क्योंकि अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने से पहले पार्टी की कम से कम आधी राज्य इकाइयों में आंतरिक चुनाव पूर्ण होना अनिवार्य है.

लोकसभा चुनाव के बाद शुरू होगी आंतरिक चुनाव की प्रक्रिया

अप्रैल-मई 2024 में लोकसभा चुनाव के संपन्न होने के बाद आंतरिक चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी. नड्डा के पूर्ववर्ती एवं गृह मंत्री अमित शाह को भी 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले विस्तार मिला था. संसदीय चुनाव समाप्त होने के बाद ही संगठनात्मक चुनाव शुरू हुए और नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री के रूप में दूसरे कार्यकाल के दौरान शाह के केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के साथ ही नड्डा निर्विरोध चुने गए थे.

Also Read: Rajasthan: राजस्थान में अब 500 रुपये में मिलेगा सिलेंडर, विधानसभा चुनाव से पहले अशोक गहलोत का बड़ा ऐलान

Next Article

Exit mobile version