Parliament Session: लोकसभा से आज तीन और सांसद निलंबित, संसद से अबतक 146 MLA हो चुके हैं सस्पेंड

कांग्रेस के तीनों सांसदों को तख्तियां दिखाने और सदन की अवमानना करने के आरोप में निलंबित किया गया है. सदन की अवमानना के मामले में अब तक लोकसभा के कुल 100 सदस्यों को निलंबित किया जा चुका है.

By ArbindKumar Mishra | December 21, 2023 4:07 PM
an image

लोकसभा से विपक्षी सांसदों का निलंबन जारी है. गुरुवार को भी कांग्रेस के तीन सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया. जिन तीन सांसदों को निलंबित किया गया, उसमें दीपक बैज, डीके सुरेश और नकुल नाथ शामिल हैं. तीनों को संसद के वर्तमान शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया.

लोकसभा से अबतक कुल 100 विपक्षी सांसद हो चुके हैं निलंबित

कांग्रेस के तीनों सांसदों को तख्तियां दिखाने और सदन की अवमानना करने के आरोप में निलंबित किया गया है. सदन की अवमानना के मामले में अब तक लोकसभा के कुल 100 सदस्यों को निलंबित किया जा चुका है. इससे पहले गत सप्ताह गुरुवार को 13 सदस्यों, इस सप्ताह सोमवार को 33, मंगलवार को 49 और बुधवार को दो विपक्षी सदस्यों को निलंबित कर दिया गया था.

संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सांसदों के निलंबन का प्रस्ताव रखा

सदन में ‘प्रेस और नियतकालिक पत्रिका रजिस्ट्रीकरण विधेयक, 2023’ पर चर्चा के दौरान संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने दीपक बैज, डीके सुरेश और नकुल नाथ को सदन की अवमानना करने के मामले में निलंबित करने का प्रस्ताव रखा, जिसे सभा ने ध्वनिमत से मंजूर कर लिया.

Also Read: सांसदों के निलंबन पर विपक्ष का विरोध मार्च, मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा- पीएम मोदी संसद छोड़ हर जगह बोलते हैं

क्यों निलंबित किए गए सांसद

संसद की सुरक्षा में चूक मामले को लेकर विपक्षी सांसद लगातार हंगामा कर रहे हैं. सदन की कार्यवाही लगातार बाधित हो रही है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रश्नकाल समाप्त होते ही निलंबित सदस्यों का नाम लेते हुए कहा, आप बार-बार सदन की कार्रवाई बाधित कर रहे हैं, तख्तियां दिखा रहे हैं, नारेबाजी कर रहे हैं और कागज फाड़कर लोकसभा कर्मियों पर फेंक रहे हैं. यह सदन की मर्यादा के विरुद्ध है. उन्होंने नारेबाजी कर रहे विपक्षी सदस्यों से कहा, मैं कभी बिना कारण के किसी सदस्य को निलंबित नहीं करना चाहता.

Exit mobile version