लोकसभा में सांसद कल्याण बनर्जी की टिप्पणी पर हंगामा, भड़के सिंधिया, सस्पेंड करने की उठी मांग

Parliament Winter Session: लोकसभा में बुधवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया और कल्याण बनर्जी में जोरदार बहस छिड़ गई. सिंधिया के एक बयान पर नाराज होकर बनर्जी ने उन पर निजी हमला बोल दिया. इसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस हुई.

By Pritish Sahay | December 11, 2024 6:50 PM

Parliament Winter Session: शीतकालीन सत्र में दोनों सदनों में जमकर हंगामा हो रहा है. बुधवार को दोपहर के बाद लोकसभा की कार्यवाही में भी जमकर तू-तू,मैं-मैं हुआ. लोकसभा में बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी के बीच जोरदार बहस हुई. लोकसभा में कल्याण बनर्जी ने सिंधिया पर कटाक्ष करते हुए उन्हें लेडी किलर कह दिया. इसके बाद सदन में दोनों के बीच जोरदार बहस हुई. हालांकि बाद में बनर्जी ने सिंधिया से निजी तौर पर माफी भी मांगी, लेकिन सिंधिया ने कहा कि यह महिलाओं का भी अपमान है.

कल्याण बनर्जी ने दी सफाई

इधर, लोकसभा में अपनी टिप्पणी पर टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा है कि मैंने ऐसा किसी महिला के लिए नहीं कहा है बल्कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए कहा है. उन्होंने यह भी कहा कि इसके लिए मैंने सॉरी भी कहा है.

मुझे बनर्जी की सॉरी स्वीकार नहीं- सिंधिया

अपनी टिप्पणी को लेकर कल्याण बनर्जी ने बाद में कहा कि उनका इरादा सिंधिया या किसी को भी दुख पहुंचाने का नहीं था. इसके लिए कल्याण बनर्जी ने निजी तौर पर सिंधिया को सॉरी भी कहा. हालांकि सिंधिया ने उनके सॉरी को यह कहकर खारिज कर दिया कि व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करनी चाहिए. मुझे यह माफी स्वीकार नहीं है. सिंधिया ने कहा कि बनर्जी ने देश की महिलाओं का अपमान किया है. कल्याण बनर्जी के खिलाफ महिलाओं ने की शिकायत शिकायत

इधर संसद में कल्याण बनर्जी की टिप्पणी मामला तूल पकड़ता जा रहा है. उनके बयान के खिलाफ बीजेपी की महिला सांसदों ने केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू से मुलाकात की. महिलाओं ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ टिप्पणी को लेकर टीएमसी के लोकसभा सांसद कल्याण बनर्जी के खिलाफ शिकायत की है.

बनर्जी को ऐसी टिप्पणियों की आदत है- दग्गुबाती पुरंदेश्वरी

टिप्पणी मामले में आंध्र प्रदेश बीजेपी की अध्यक्ष दग्गुबाती पुरंदेश्वरी ने कहा कि ‘टीएमसी के कल्याण बनर्जी संसद में महिलाओं के खिलाफ बार-बार जो टिप्पणियां करते हैं. यह पहली बार नहीं है कि उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया की ओर इशारा करते हुए टिप्पणी की है. पहले भी उन्होंने टिप्पणी की थी कि सदन में बहुत सारी खूबसूरत महिलाएं हैं, लेकिन मेरा ध्यान नहीं भटका. मुझे लगता है कि यह उस सांसद के लिए बहुत अशोभनीय है जो उस राज्य से आता है जिसका नेतृत्व एक महिला करती है. पश्चिम बंगाल का नेतृत्व ममता बनर्जी करती हैं. बंगाल और महिलाओं पर ऐसी टिप्पणियां करना उनके लिए बहुत अशोभनीय है.

सदन की कार्यवाही करनी पड़ी स्थगित

वहीं इस तीखी बहस के बाद जब कल्याण बनर्जी ने दोबारा बोलना शुरू किया तो सदन में हंगामा छिड़ गया. जिसके बाद एक बार फिर सदन की कार्यवाही को स्थगित कर देना पड़ा. वहीं कल्याण बनर्जी की टिप्पणी मामले को लेकर बीजेपी सांसदों ने मौजूदा सत्र के बचे हुए भाग के लिए कल्याण बनर्जी को निलंबित करने की मांग की है.

Also Read: दहेज कानून के गलत इस्तेमाल पर सुप्रीम कोर्ट चिंतित, अतुल सुभाष खुदकुशी मामले के बीच SC की अहम टिप्पणी

Next Article

Exit mobile version