Parliament Winter Session: खरगे के बयान पर सदन में हंगामा, पीयूष गोयल बोले- माफी मांगें कांग्रेस अध्यक्ष
केंद्रीय मंत्री और सांसद पीयूष गोयल ने मल्लिकार्जुन खरगे पर हमला करते हुए कहा, आजादी के बाद महात्मा गांधी ने कहा कि कांग्रेस को भंग कर देना चाहिए. खरगे जी इसका जीता जागता उदाहरण हैं और देश को दिखा रहे हैं कि गांधी जी ने जो कहा वह सच था और वह एक ऐसे राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं जो बोलना नहीं जानते.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के कुत्ते वाले बयान पर आज राज्यसभा में भारी बवाल हुआ. बीजेपी ने खरगे से बयान पर माफी मांगने की मांग की. बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस को असली नहीं, बल्कि नकली बताया. बीजेपी संसदीय दल की बैठक से बाहर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, ये असली कांग्रेस नहीं है. जो स्वतंत्रता के लिए लड़े थे उनके परिवार के लोग सभी पार्टियों में हैं. ये कांग्रेस बिलकुल नकली कांग्रेस है.
पीयूष गोयल ने कहा- खरगे ऐसे राष्ट्रीय अध्यक्ष जिसे बोलने नहीं आता
केंद्रीय मंत्री और सांसद पीयूष गोयल ने मल्लिकार्जुन खरगे पर हमला करते हुए कहा, आजादी के बाद महात्मा गांधी ने कहा कि कांग्रेस को भंग कर देना चाहिए. खरगे जी इसका जीता जागता उदाहरण हैं और देश को दिखा रहे हैं कि गांधी जी ने जो कहा वह सच था और वह एक ऐसे राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं जो बोलना नहीं जानते. जब तक वह माफी नहीं मांगते, उन्हें यहां रहने का कोई अधिकार नहीं है. गोयल ने सदन में कहा, मल्लिकार्जुन खरगे को भाजपा, संसद और इस देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए. अलवर में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने अभद्र भाषण दिया था. जिस भाषा का प्रयोग किया गया है वह दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने जिस तरह से अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, निराधार बातें कही और देश के सामने झूठ पेश करने की कोशिश की, मैं उसकी निंदा करता हूं. मैं उनसे माफी की मांग करता हूं.
कांग्रेस की हो गयी पतन- अश्विनी कुमार चौबे
केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने खरगे के बयान पर कहा, कांग्रेस इतने निचले स्तर पर गिर जाएगी ये किसी ने नहीं सोचा था. आजादी की लड़ाई में पूरा देश बलिदान देने के लिए तैयार था. वे लोग किसी दल के रूप में काम नहीं कर रहे थे.
Also Read: आपके घर में किसी ने देश के लिए जान दी है क्या ? मल्लिकार्जुन खरगे ने दिया विवादित बयान, देखें VIDEO
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने खरगे के बयान की निंदा की
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने मल्लिकार्जुन खरगे के बयान की निंदा की और कहा, एक राजनीतिक दल के अध्यक्ष इस तरह बोलेंगे, कभी सोचा भी नहीं था. इसकी निंदा करना भी मुझे उचित नहीं लगता. हम दुश्मन नहीं प्रतिद्वंदी हैं. मल्लिकार्जुन खरगे ने जो गलत शब्दों का इस्तेमाल किया है इसी वजह से राजनीतिक स्तर गिरता है.
मल्लिकार्जुन खरगे बोले- मैंने सदन के बाहर दिया था बयान
राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी के हमले पर कहा, मैंने जो कहा वह राजनीतिक रूप से सदन के बाहर था भीतर नहीं. उस पर यहां चर्चा करने की जरूरत नहीं है. मैं अभी भी कह सकता हूं कि स्वतंत्रता संग्राम में उनकी कोई भूमिका नहीं थी.
खरगे ने क्या दिया था बयान
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा था, केंद्र सरकार स्वायत्त निकायों के अधिकार खत्म कर रही है तथा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) , केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) समेत जितनी भी एजेंसियां हैं, उन सभी का उपयोग करके लोगों और कांग्रेस को डराने की कोशिश कर रही है. लेकिन कांग्रेस वाले कभी नहीं डरेंगे. देश को हमने आजादी दिलाई है. उन्होंने बीजेपी से पूछा, हमारी पार्टी के नेताओं ने जान दी है, भाजपा ने क्या किया? आपके घर देश के लिये कोई कुत्ता भी मरा है?.. क्या किसी ने कुर्बानी दी है? नहीं. लेकिन फिर भी वे देशभक्त और हम कुछ भी बोलेंगे तो देशद्रोही.