जाना था गोवा पहुंच गये हवालात! इंडिगो विमान के कैप्टन को यात्री ने जड़ दिया जोरदार मुक्का, देखें वायरल वीडियो

दिल्ली हवाई अड्डे पर रविवार सुबह घने कोहरे के चलते और लो विजिबिलिटी के कारण कुल 10 उड़ानों का मार्ग बदलने का काम किया गया जबकि लगभग 100 उड़ानों में देरी हुई. इस बीच इंडिगो विमान का एक वीडियो तेजी से वायरल है. जानें वजह

By Amitabh Kumar | January 15, 2024 9:40 AM
an image

दिल्ली हवाई अड्डे पर सुबह घने कोहरे के चलते और लो विजिबिलिटी के कारण कई विमान पर असर पड़ा है. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, विमान के अंदर एक यात्री ने इंडिगो विमान के कैप्टन की घोषणा करने के दौरान पिटाई कर दी जिसका वीडियो सामने आया है. मामले को लेकर दिल्ली पुलिस ने कहा कि हम अभियुक्त के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई मामले को लेकर करेंगे. इधर, DCP (इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा) की ओर से कहा गया है कि हमें एक शिकायत मिली है और हम उचित कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं.

यात्री ने क्यों मारा मुक्का जानें

विमानन सुरक्षा एजेंसी ने वायरल वीडियो के संबंध में जांच शुरू कर दी है. खबरों की मानें तो दिल्ली से गोवा जाने वाली इंडिगो की उड़ान(6E-2175) कोहरे के कारण देर थी, जिस कारण से एक यात्री ने पायलट को मुक्का मार दिया. यात्री ने पायलट को तब मारा जब पायलट रविवार दोपहर करीब एक बजे उड़ान में देरी की घोषणा कर रहा था. यात्री की पहचान साहिल कटारिया के रूप में हुई है. उक्त जानकारी न्यूज एजेंसी एएनआई ने सरकारी सूत्र के हवाले से दी है. इंडिगो ने यात्री के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और केस दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.

विमान में देरी का कारण मौसम

सोमवार को एक यात्री वंशिका ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात की और इस परेशान यात्री ने कहा कि हम मुंबई की यात्रा करने जा रहे हैं और हमारी उड़ान 2 घंटे 55 मिनट की देरी से है. देरी का कारण खराब मौसम है या उड़ान में कुछ समस्या हो सकती है. वहीं एक अन्य यात्री कार्तिक तायल ने भी अपनी परेशानी साझा करते हुए कहा कि हमारी फ्लाइट 2 घंटे 45 मिनट की देरी से है. हम कोलकाता जा रहे हैं. देरी का कारण कोहरा और खराब मौसम है.

Also Read: Fog in Delhi: कोहरे के कारण फ्लाइट में हो रही है देरी, घर से निकलने के पहले ऐसे चेक करें विमान की स्थिति

ऐसे चेक करें विमान की स्थिति

यात्रियों को हो रही परेशानी के बीच सोशल मीडिया पर एयरलाइन ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कहा कि खराब मौसम के कारण दिल्ली और कोलकाता में उड़ान संचालन प्रभावित हुआ है. कृपया हवाईअड्डे के लिए रवाना होने से पहले http://bit.ly/2EjJGGT पर अपनी उड़ान की स्थिति की जांच करते रहें.

Exit mobile version