दिल्ली हवाई अड्डे पर सुबह घने कोहरे के चलते और लो विजिबिलिटी के कारण कई विमान पर असर पड़ा है. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, विमान के अंदर एक यात्री ने इंडिगो विमान के कैप्टन की घोषणा करने के दौरान पिटाई कर दी, जिसका वीडियो सामने आया है. मामले को लेकर दिल्ली पुलिस ने कहा कि हम अभियुक्त के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई मामले को लेकर करेंगे. इधर, DCP (इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा) की ओर से कहा गया है कि हमें एक शिकायत मिली है और हम उचित कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं. विमानन सुरक्षा एजेंसी ने वायरल वीडियो के संबंध में जांच शुरू कर दी है. खबरों की मानें, तो दिल्ली से गोवा जाने वाली इंडिगो की उड़ान (6E-2175) कोहरे के कारण देर थी, जिस कारण से एक यात्री ने पायलट को मुक्का मार दिया. यात्री ने पायलट को तब मारा जब पायलट रविवार दोपहर करीब एक बजे उड़ान में देरी की घोषणा कर रहा था. यात्री की पहचान साहिल कटारिया के रूप में हुई है. यह जानकारी न्यूज एजेंसी एएनआई ने सरकारी सूत्र के हवाले से दी है. इंडिगो ने यात्री के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और केस दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.
Advertisement
VIDEO: जाना था गोवा पहुंच गए जेल, पायलट को यात्री ने जड़ा मुक्का
दिल्ली हवाई अड्डे पर सुबह घने कोहरे के चलते और लो विजिबिलिटी के कारण कई विमान पर असर पड़ा है. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, विमान के अंदर एक यात्री ने इंडिगो विमान के कैप्टन की घोषणा करने के दौरान पिटाई कर दी, जिसका वीडियो सामने आया है.
By Mahima Singh
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement