ट्रेन में सफर करने का अपना अलग ही आनंद होता है. लेकिन कई बार यात्रा के दौरान बड़ी मुसीबतों का भी सामना करना पड़ता है. ट्रेनों में भीड़भाड़ की वजह से भी यात्रा करना मुश्किल हो जाता है. इसको लेकर कई बार कई शिकायतें भी मिली हैं. एक यात्री ने रेल यात्रा के दौरान अपने साथ हुई परेशानी को सोशल मीडिया में बयां किया है, जो काफी वायरल हो रहा है. उसमें शख्स ने अपनी तस्वीर साझा करते हुए अपना अनुभव शेयर किया है.
कन्फर्म टिकट के बावजूद खड़े होकर करना पड़ा सफर
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में आभास कुमार श्रीवास्तव नाम के शख्स ने अपनी यात्रा के अनुभव को साझा किया. उन्होंने बताया कि भीड़भाड़ वाली राउरकेला इंटरसिटी ट्रेन में अपनी सीट तक पहुंचने में उसे किस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा. उसने बताया, 4 दिन पहले सीट रिजर्व की और कन्फर्म टिकट मिल गया. किसी तरह ट्रेन में प्रवेश करने के बाद मुझे एहसास हुआ कि मैं अपनी सीट नंबर 64 तक नहीं पहुंच सका.
Reserved a seat 4 days prior and got a confirmed ticket. It was only after somehow entering the train I realised I couldn't even reach my seat number 64.
After an hour when I reached my seat, I found a pregnant lady sitting on it, so just left and stood at the gate for two hours. pic.twitter.com/r8iCbU7rZN— Abhas Kumar Shrivastava (Kane Williamson FC)✨🇮🇳 (@abhas_rewcie) December 26, 2023
कन्फर्म सीट तक पहुंचने में लग गए एक घंटे
आभास कुमार श्रीवास्तव नाम के शख्स ने अपने पोस्ट में बताया कि उसे अपने निर्धारित कन्फर्म सीट तक पहुंचने में करीब एक घंटे का वक्त लग गया. क्योंकि कोच में भारी भीड़ थी. उसने अपने पोस्ट में खचाखच भरे एक ट्रेन कोच की तस्वीर भी अपलोड की. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कोच में लोगों की कितनी भीड़ है. उसमें आवाजाही के लिए बहुत कम जगह बची थी. उसने तंज कसते हुए लिखा, आजकल ओडिशा में इंटरसिटी ट्रेनों में किसी कारण से इस प्रकार के कोच होते हैं.
सीट तक पहुंचकर वापस लौट आया शख्स, दो घंटे गेट पर खड़े होकर करना पड़ा सफर
शख्स ने अपने पोस्ट में बताया कि कोच में भारी भीड़ का सामना करते हुए एक घंटे की मेहनत के बाद निर्धारित सीट तक पहुंचा, लेकिन वहां पहुंचकर भी वह सीट पर नहीं बैठ पाया. उसने अपने पोस्ट में लिखा, एक घंटे बाद जब मैं अपनी सीट पर पहुंचा तो उस पर एक गर्भवती महिला बैठी हुई थी, इसलिए वहां से चला गया और दो घंटे तक गेट पर ही खड़ा रहा.
खड़े होकर यात्रा करने के लिए RCTC को बोला थैक्स
शख्स ने यादगार यात्रा के लिए ट्वीट कर RCTC को धन्यवाद दिया. उसने लिखा, यादगार यात्रा और कन्फर्म टिकट के बावजूद पूरी यात्रा के दौरान खड़े रहने के लिए धन्यवाद. शख्स ने RCTC और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को भी टैग किया.