नयी दिल्ली : अनलॉक 4 में 21 सितंबर से कई छूट मिलने वाली है इसी क्रम में 40 क्लोन ट्रेन भी चलेगी. इस बीच देश में कोरोना का आंकड़ा 50 लाख को पार कर गया है. पिछले 11 दिन में देश में कोरोना संक्रमण के 10 लाख मामले सामने आये हैं. यही कारण है कि रेल में सफर करने को लेकर यात्रियों के लिए गाइडलाइन जारी की गयी है, ताकि सफर के दौरान कोविड के खतरे से बचा जा सके.
📢यात्रीगण, कृपया ध्यान दें…#कोविड19 के दौरान ट्रैन में सफर करने से पहले जानें कुछ एहम बातें👇 #StaySafe #IndiaWillWin @RailMinIndia pic.twitter.com/KvBuTV6Qcf
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) September 16, 2020
इंडिया फाइट्स कोरोना के ट्विटर हैंडिल से कुछ गाइडलाइन जारी किया गया है जिसे पीआईबी ने रि ट्वीट किया है. गाइडलाइन में जिन बातों का प्रमुखता से उल्लेख किया गया है वे इस प्रकार हैं-
-स्टेशन में प्रवेश केवल कंफर्म टिकट पर ही मिलेगा
-यात्रीगण थर्मल स्कैनिंग में मदद के लिए गाड़ी के समय से 90 मिनट पहले स्टेशन पहुंच जायें
-स्टेशन पर यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग होगी और जिनमें कोरोना के लक्षण नहीं पाये जायेंगे उन्हें ही यात्रा की अनुमति मिलेगी
-रेल के डिब्बों में प्रवेश और निकासी द्वार पर हैंड सेनेटाइजर दिया जायेगा
-यात्रा के दौरान फेस मास्क पहनना जरूरी है
-यात्रा से पहले आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना जरूरी है
-ट्रेन में चादर, कंबल और पर्दे उपलब्ध नहीं कराये जायेंगे, यात्रियों को सलाह दी गयी है कि वे अपना चादर-कंबल लेकर यात्रा करें
– रास्ते में खाने के लिए अपना भोजन लाने की सलाह दी गयी है
– जितना कम सामान हो लेकर चलें
-यात्रा के समय ट्रेन में चढ़ते और उतरते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें
-गंतव्य पर पहुंचने के बाद संबंधित राज्य के नियमों का पालन करना होगा
Posted By : Rajneesh Anand