23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब ट्रेन में सफर के दौरान भोजन करना होगा आसान, WhatsApp के जरिये कर सकेंगे ऑर्डर

अगर आप आये दिन ट्रेन से सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए एक बेहद ही काम की साबित होने वाली है. आज हम आपको बताएंगे आप किस तरह से व्हाट्सऐप के जरिये अपने भोजन का ऑर्डर दे सकते हैं.

IRCTC New Service: अगर आप आये दिन ट्रेन से सफर करते हैं या फिर सफर करने का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद काम की साबित होने वाली है. बता दें आईआरसीटीसी ने यात्रियों के लिए एक नयी सर्विस की शुरुआत करने वाली है. इस सर्विस की मदद से आप व्हाट्सऐप (WhatsApp) की मदद से ऑनलाइन अपने खाने का आर्डर दे सकेंगे. तो चलिए जानते हैं आप किस तरह से IRCTC की इस नयी सर्विस का फायदा उठा सकते हैं.

इस नंबर पर मैसेज कर ऑर्डर करें भोजन

ट्रेन से सफर करने वाले यात्री एक व्हाट्सऐप (WhatsApp) नंबर के जरिये जल्द ही भोजन का आर्डर कर सकेंगे. साथ ही, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लोडेड सिस्टम ई-कैटरिंग और खाना बुक करने से जुड़े उनके सवालों के जवाब देगी. भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) व्हाट्सऐप नंबर 8750001323 के जरिये कुछ मार्गों पर पहले से भोजन उपलब्ध करा रहा है.

व्हाट्सऐप संवाद चुनिंदा ट्रेनों के लिए उपलब्ध

रेलवे ने आज अपने एक बयान में कहा- ई-कैटरिंग सेवाओं के लिए व्हाट्सऐप संवाद चुनिंदा ट्रेनों के लिए होगा. यात्रियों की प्रतिक्रिया और सुझावों के आधार पर कंपनी इसे अन्य ट्रेनों में भी लागू करेगी. रेलवे ने कहा कि आईआरसीटीसी (IRCTC) ने विशेष रूप से विकसित की गई एक वेबसाइट और अपने ई-कैटरिंग ऐप ‘फूड ऑन ट्रैक’ के जरिये ई-कैटरिंग सेवाएं शुरू की है.

दो चरणों में शुरू की जा रही ई-कैटरिंग सेवा

व्हाट्सऐप के जरिये ई-कैटरिंग सेवाओं को दो चरणों में शुरू किया जा रहा है. प्रथम चरण को लागू किया जा चुका है. इसके तहत, ई-टिकट बुक कर रहे लोगों को ई-कैटरिंग सेवाओं का विकल्प चुनने के लिए एक व्हाट्सऐप नंबर से संदेश भेजा जा रहा है, जिसमें एक ‘वेब लिंक’ उपलब्ध कराया जाता है. इसके बाद वे मार्ग में पड़ने वाले स्टेशनों पर उपलब्ध अपनी पसंद के रेस्तरां से भोजन बुक करते हैं. इसके लिए उन्हें अपने मोबाइल फोन पर ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ती और वे सीधे IRCTC की वेबसाइट के जरिये ऐसा कर पाते हैं. अगले चरण में, व्हाट्सऐप पर भोजन के बारे में जानकारी दी जाती है. इसके तहत, व्हाट्सऐप नंबर यात्री को दोतरफा संवाद के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता से लैस एक मंच उपलब्ध कराता है, जहां ई-कैटरिंग सेवाओं से जुड़े सारे सवालों का जवाब दिया जाता है. वर्तमान में, यात्रियों को आईआरसीटीसी की वेबसाइट और ऐप के ई-कैटरिंग सेवाओं के जरिये करीब 50,000 भोजन के पैकेट परोसे जा रहे हैं. (भाषा इनपुट के साथ)

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें