‘अब पेट्रोल का भी कुछ उपाय करो बाबा’- बाबा रामदेव द्वारा कोरोना दवा बनाने के दावे पर देखें सोशल मीडिया रिएक्शन
Patanjali, baba ramdev, petrol price, petrol price today, diesel price today, coronil : पतंजलि कंपनी द्वारा कोरोना खात्मे की दवा कोरोनील बनाने का दावा करने पर बाबा रामदेव सोशल मीडिया में ट्रोल हो रहे हैं. लोग बाबा के पुराने ट्वीट और दावे को जमकर शेयर कर रहे हैं. वहीं कई यूजर्स बाबा रामदेव के दावे को सच भी मान रहे हैं. ट्विटर पर @roflgandhi नाम के एक पेज ने लिखा है 'गौमूत्र से सोना बनाने के बाद अब बाबा रामदेव की इस योजना पर शक नहीं किया जा सकता है. बाबा रामदेव के कारण ही आज भारत में कोयला से अधिक सोना है.' आइए जानते हैं सोशल मीडिया पर यूजर्स ने और क्या क्या लिखा है?
नयी दिल्ली : पतंजलि कंपनी द्वारा कोरोना खात्मे की दवा कोरोनील बनाने का दावा करने पर बाबा रामदेव सोशल मीडिया में ट्रोल हो रहे हैं. लोग बाबा के पुराने ट्वीट और दावे को जमकर शेयर कर रहे हैं. वहीं कई यूजर्स बाबा रामदेव के दावे को सच भी मान रहे हैं. ट्विटर पर @roflgandhi नाम के एक पेज ने लिखा है ‘गौमूत्र से सोना बनाने के बाद अब बाबा रामदेव की इस योजना पर शक नहीं किया जा सकता है. बाबा रामदेव के कारण ही आज भारत में कोयला से अधिक सोना है.’ आइए जानते हैं सोशल मीडिया पर यूजर्स ने और क्या क्या लिखा है?
ट्विटर पर एक यूजर @_Garrywlaia ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘रामदेव जी सरकार पेट्रोल डीज़ल सस्ता नही दे रही इसका कुछ उपाय करो. कोई दवाई बनाओ जिसे पानी में डाले डीज़ल बन जाए. सोडे में डाले तो पेट्रोल. आपके scientist कर सकते है मुझे पूरा भरोसा है. ट्राई करो प्लीज़.’ वहीं एक अन्य यूजर और पत्रकार @umashankarsingh ने लिखा ‘जल्द ही अमेरिका अब बाबा रामदेव से कोरोनिलकी मांग कर सकते हैं.’
Also Read: योग गुरु रामदेव ने आयुष मंत्रालय को दी कोरोना दवा की पूरी जानकारी, जानें क्या दिया जवाब
तारीफ भी कर रहे लोग– ट्विटर पर जहां बाबा रामदेव की आलोचना हो रही है, वहीं कुछ यूजर तारीफ भी कर रहे हैं. @anuragamethi119 हैंडल नाम से एक भीम ट्वीट किया गया है, जिसमें लिखा है कि बाबा रामदेव को पूरी दुनिया और डब्लूएचओ सैल्यूट कर रहा है.
आयुष मंत्रालय ने लगाया प्रतिबंध– बता दें कि आयुष मंत्रालय ने पतंजिल को औषधि में मौजूद विभिन्न जड़ी -बूटियों की मात्रा एवं अन्य ब्योरा यथाशीघ्र उपलब्ध कराने को कहा था. साथ ही, मंत्रालय ने विषय की जांच-पड़ताल होने तक कंपनी को इस उत्पाद का प्रचार भी बंद करने का आदेश दिया था. पतंजलि आयुर्वेद ने ‘कोरोनिल’ दवा पेश करते हुए मंगलवार को दावा किया कि उसने कोविड-19 का इलाज ढूंढ लिया है. हालांकि, मंत्रालय ने कहा कि इस दावे के तथ्य और बताया जा रहे वैज्ञानिक अध्ययन के ब्योरे के बारे में उसे जानकारी नहीं है.
गौरतलब है कि मंगलवार को कोरोना की आयुर्वेदिक दवा लॉन्च की. इस अवसर पर बाबा रामदेव ने कहा कि पूरी दुनिया कोरोना के वैक्सीन का इंतजार कर रहा था. मुझे यह बताते हुए हर्ष महसूस हो कि आयुर्वेद में इसकी दवा का इजाद हमने किया है. यह दवा तीन दिन में अपना असर दिखाने लगेगी. पतंजलि की ओर से दावा किया गया है कि कोरोना के मरीज इस दवा का सेवन करके 14 दिन में ठीक होंगे.
Posted By : Avinish Kumar Mishra