Loading election data...

पठान ब्रदर्स ने जीता लोगों का दिल, कोरोना से बचाव के लिए दान किए 4000 मास्क

इरफान पठान और यूसुफ पठान अब अपने काम से लोगों का दिल जीतने में लग गए हैं, दरअसल बात ये है कि कोरोना से बचाव के लिए इरफान पठान ने 4000 मास्क दिया है

By Sameer Oraon | March 24, 2020 4:49 PM
an image

कभी अपने खेल से लोगों का दिल जीतने वाले पठान बंधु इरफान पठान और यूसुफ पठान अब अपने काम से लोगों का दिल जीतने में लग गए हैं, दरअसल बात ये है कि कोरोना से बचाव के लिए इरफान पठान ने 4000 मास्क दिया है

कभी अपने स्विंग गेंदबाजी से बल्लेबाजों के दिलों में खौफ पैदा करने वाले इरफान पठान ने भारत के लिए 29 टेस्ट और 120 एकदिवसीय मैच खेला है, उन्होंने अपने भाई यूसुफ पठान को टैग करते हुए लिखा कि

जो भी लोग ऐसा कर सकते हैं कृपया आगे बढ़ें और एक दूसरे की मदद करें.

इसके साथ ही उन्होंने लोगों को एक संदेश देते हुए लोगों से अपील की कि भीड़ को जमा न होने और एक दूसरे से दूरी बनाएं रखें. उन्होंने आगे कहा कि यह एक छोटी सी शुरुआत है उम्मीद है कि हम और अधिक मदद करते रहेंगे.

इरफान ने इसके साथ ही एक वीडियो संदेश में कहा कि उन्होंने और उनके भाई ने महमूद खान पठान चैरिटेबल ट्रस्ट के नाम पर मास्क खरीदे. इस ट्रस्ट का संचालन उनके पिता करते है. पठान बंधुओं ने यह मास्क बड़ोदरा स्वास्थ्य विभाग को दिया है. ताकि वो जरूरत मंद व्यक्तियों को दे सकें

आपको बता दें कि इरफान पठान ने भारत के लिए अपने एकदिवसीय करियर में 23.4 की औसत से 1544 रन बनाएं हैं, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 83 रन है, जबकि टेस्ट में उन्होंने 31.6 की औसत से 1105 रन बनाएं हैं. उनके द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ हैट्रिक विकेट को कौन भूल सकता है. अगर उनकी गेंदबाजी की बात की जाए तो उन्होंने टेस्ट में 100 विकेट लिए जबकि वनडे में उनके नाम 115 विकेट दर्ज है.

गौरतलब है कि इरफान ने टीम इंडिया की जर्सी अक्टूबर 2012 में आखरी बार पहने थे, जब उन्होंने कोलंबो में टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच खेला था. एक समय ऐसा भी था जब उसकी तुलना भारत के दिग्गज आलराउंडर कपिल देव से की गई थी.

आपको बता दें कि कल पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी अपने संसद मद से कोरोना से बचाव के लिए 50 लाख रुपये दान किए थे. वो अभी पूर्वी दिल्ली से सांसद है

Exit mobile version