Patiala Violence: झड़प के बाद एक्शन में आई मान सरकार, IG, SSP और SP का किया तबादला, इंटरनेट सेवा बंद
पटियाला की उपायुक्त साक्षी साहनी ने बताया कि हिंसा मामले में प्रशासन की ओर से आरोपियों के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस कार्रवाई कर रही है. आज शाम 6 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है.
पटियाला हिंसा: पंजाब के पटियाला में बीते दिन शुक्रवार को हुई हिंसा के बाद सरकार ने एक्शन लेते हुए पटियाला के आईजी (IG) राकेश अग्रवाल और एसएसपी नानक सिंह को हटा दिया है. पंजाब सरकार ने आईजी राकेश अग्रवाल की जगह मुखविंदर सिंह छीना को नया आईजी बनाया है. वहीं, अब दीपक पारिख पटियाला के नए एसएसपी (SSP) होंगे. वहीं, वजीर सिंह को पटियाला का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है. हिंसा के बाद प्रदेश की भगवंत मान सरकार ने तत्काल प्रभाव से आईजी, एसएसपी और एसपी को हटाने के आदेश दिए थे.
मेरा ट्रांसफर हो गया है और ये सरकार के निर्णय का हिस्सा है और उन्होंने जो निर्णय लिया है मैं उसके मुताबिक चलूंगा: ट्रांसफर होने पर नानक सिंह, एसएसपी, पटियाला, पंजाब pic.twitter.com/CtdLfgZNbK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 30, 2022
इंटरनेट सेवा बंद
वहीं, पटियाला हिंसा (Patiala violence) के बाद इलाके में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. पटियाला की उपायुक्त साक्षी साहनी ने बताया कि हिंसा मामले में प्रशासन की ओर से आरोपियों के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस कार्रवाई कर रही है. आज शाम 6 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है. उन्होंने सभी से शांति बनाए रखने का अनुरोध किया है. उपायुक्त ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और हम लगातार निगरानी कर रहे हैं.
मामले में FIR दर्ज किया गया है, पुलिस कार्रवाई कर रही है। आज 6 बजे तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी तो घबराने की जरूरत नहीं है। मैं सबसे अनुरोध करूंगी कि सब शांति बनाए रखें। यहां की स्थिति नियंत्रण में है और हम लगातार निगरानी कर रहे हैं: साक्षी साहनी, उपायुक्त, पटियाला https://t.co/J7CULD0beL pic.twitter.com/vTsXqEZ9ln
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 30, 2022
कैसे शुरू हुई हिंसा
गौरतलब है कि, 29 अप्रैल को शिवसेना (बालासाहेब) के कार्यकर्ताओं ने पटियाला में खालिस्तान मुर्दाबाद मार्च का आयोजन किया था. इस दौरान शिवसैनिकों और खालिस्तान समर्थकों के बीच झड़प हो गई. शिवसेना (बाल ठाकरे) के कार्यकारी अध्यक्ष हरीश सिंगला की कार पर पथराव भी किया गया था.
पुलिस को करनी पड़ी हवाई फायरिंग
शिवसेना (बालासाहेब) के खालिस्तान विरोधी मार्च को लेकर पटियाला में दो समूहों में झड़प हो गई. झड़प में चार लोग घायल हो गए. स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस को हवा में गोलियां चलानी पड़ी. वहीं, तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए प्रशासन ने शुक्रवार शाम से शनिवार सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लगा दिया.
भाषा इनपुट के साथ
Posted by: Pritish Sahay