23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सनातन धर्म की रक्षा करेगा पवन कल्याण का नरसिंह वरही ब्रिगेड

Pawan Kalyan: आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी मंदिर में लड्डू विवाद के बाद पवन कल्याण ने राष्ट्रीय स्तर पर सनातन धर्म रक्षण बोर्ड के गठन की मांग की थी.

Pawan Kalyan: आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और जन सेना पार्टी (जेएसपी) के प्रमुख पवन कल्याण ने शनिवार 2 नवंबर को अपनी पार्टी के भीतर एक नई शाखा ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा की, जिसका उद्देश्य आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के तेलुगु राज्यों में सनातन धर्म की रक्षा करना है. पवन कल्याण की पार्टी जन सेना आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन का हिस्सा है. पवन कल्याण ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी. उप मुख्यमंत्री की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, पवन कल्याण ने कहा, “मैं सनातन धर्म की रक्षा के लिए जनसेना में एक अलग शाखा शुरू कर रहा हूं और इसका नाम ‘नरसिंह वरही गणम’ रखूंगा.”

इसे भी पढ़ें: CJI डीवाई चंद्रचूड़ रिटायर होने से पहले कौन से 5 बड़े फैसले सुनाएंगे?

जनसेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण ने आगे कहा कि वह सभी धर्मों का सम्मान करते हैं के साथ-साथ अपने हिंदू धर्म का भी पालन करते हैं. पवन कल्याण कहते हैं  “जो लोग सोशल मीडिया पर सनातन धर्म की आलोचना करते हैं या इसके बारे में अपमानजनक बातें करते हैं, उन्हें इसके परिणाम भुगतने होंगे.” इसके साथ ही उप मुख्यमंत्री ने धार्मिक मूल्यों का सम्मान करने के महत्व पर भी जोर दिया, खास तौर पर हिंदू मंदिरों में जाने और सनातन धर्म का पालन करते समय. पवन कल्याण ने जोर देकर कहा कि सनातन धर्म न केवल भारत के लिए बल्कि दुनिया के लिए एक मार्गदर्शक शक्ति है.

इसे भी पढ़ें: अमेरिकी चुनाव में नया मोड़, ट्रंप की ओर झुके भारतवंशी, कमला हैरिस का क्या होगा?

पवन कल्याण की मांग ‘सनातन धर्म’ की रक्षा के लिए बने बोर्ड

आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी मंदिर में लड्डू विवाद के बाद पवन कल्याण ने राष्ट्रीय स्तर पर सनातन धर्म रक्षण बोर्ड के गठन की मांग की थी. अब उन्होंने खुद अपनी पार्टी में एक अलग विंग बना ली है. विवाद के दौरान पवन कल्याण ने कहा था, “हमारी सरकार सख्त कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन यह मामला मंदिरों के अपमान, उनकी भूमि के मुद्दों और अन्य धार्मिक प्रथाओं को उजागर करता है. पवन कल्याण ने आगे कहा कि अब समय आ गया है कि पूरे भारत में मंदिरों से जुड़े सभी मुद्दों और मामलों पर गौर करने के लिए राष्ट्रीय यानी देश के स्तर पर ‘सनातन धर्म रक्षण बोर्ड’ का गठन किया जाए.”

इसे भी पढ़ें: CM योगी को जान से मारने की धमकी, 10 दिन में इस्तीफा नहीं दिया तो बाबा सिद्दीकी जैसा होगा अंजाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें