‘नाम दामोदर दास और काम गौतम दास..’, पीएम मोदी को लेकर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के बयान पर मचा बवाल, देखें VIDEO
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा अपने आसपास बैठे लोगों से पूछने लगे,”नरेंद्र ‘गौतम दास’ है या नरेंद्र ‘दामोदर दास’ है?” इसके बाद उन्होंने कहा कि नाम दामोदर दास और काम गौतम दास का है...जानें क्या है पूरा मामला और देखें ये वायरल वीडियो
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसपर लोग लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आइए आपको इस वीडियो के बारे में बताते हैं. दरअसल, अडानी स्टॉक विवाद को लेकर कांग्रेस केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला कर रही है. कांग्रेस नेताओं की मांग है कि इस मसले पर जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी यानी जेपीसी का गठन किया जाए. इसी मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने पीएम नरेंद्र मोदी का गलत नाम ले लिया जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग कई तरह के सवाल करने लगे और अपनी प्रतिक्रिया देने लगे.
क्या है वीडियो में
अडानी के मुद्दे पर पत्रकारों से जब कांग्रेस नेता पवन खेड़ा बातचीत कर रहे थे तो उन्होंने कहा कि जब अटल बिहारी वाजपेयी जेपीसी का गठन कर सकते थे…नरसिम्हा राव जेपीसी का गठन कर सकते थे…तो नरेंद्र ‘गौतम दास’ मोदी को क्या प्रॉब्लम है ? इतना कहने के बाद वह कुछ रुके और अपने आसपास बैठे लोगों से पूछने लगे,”नरेंद्र ‘गौतम दास’ है या नरेंद्र ‘दामोदर दास’ है?” इसके बाद उन्होंने कहा कि नाम दामोदर दास और काम गौतम दास का है…
#WATCH | Congress leader Pawan Khera was seen in a video insulting Prime Minister Narendra Modi's name and his father (17.02) pic.twitter.com/24LEjqcD1c
— ANI (@ANI) February 20, 2023
भाजपा का पलटवार
जब सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने लगा तो पवन खेड़ा की प्रतिक्रिया भी मामले पर आयी. पवन खेड़ा ने ट्वीट कर कहा कि मैं वास्तव में भ्रमित हो गया कि यह दामोदर दास है या गौतम दास…वायरल हो रहे वीडियो पर भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि एक दिवंगत व्यक्ति जिनका राजनीति से कोई लेनादेना नहीं, उसका भी कांग्रेस ने अपमान करने का काम किया है.
Also Read: मेरे कपड़ों, मेरी बातों पर हंसने वाले बाद में रोते हैं…. Kangana Ranaut ने कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा को दिया करारा जवाब
सोशल मीडिया यूजर्स दे रहे हैं प्रतिक्रिया
पत्रकार मीनाक्षी जोशी ने इस वीडियो को शेयर किया और लिखा कि क्या यह ठीक है? एक यूजर ने कमेंट किया कि मिलिए भारत के विपक्ष से, जब नरेंद्र मोदी से लड़ नहीं पाते तो उनके स्वर्गीय पिता का मजाक उड़ाने लगते हैं. उनकी मां के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया जाने लगता है.
I genuinely got confused whether it is Damodardas or Gautam Das…. https://t.co/ugLYnLiAYw
— Pawan Khera 🇮🇳 (@Pawankhera) February 17, 2023