पीडीपी अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आज केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. महबूबा मुफ्ती ने आरोप लगाया कि देश में युवाओं की बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या है. किसान देश में पिछले एक साल से बेहाल हैं, सड़क पर पड़े हैं, लेकिन सरकार उनकी सुध नहीं ले रही है.
सरकार के पास एक ही काम है हिंदू और मुसलमानों के बीच नफरत पैदा करना और एक दूसरे से उन्हें लड़ाना. सरकार की फैक्टरी में सिर्फ नफरत के बीच पलते हैं.
सरकार ने त्रिपुरा से नफरत फैलाना शुरू किया, उसके बाद उत्तर प्रदेश और फिर महाराष्ट्र में लोगों को एक दूसरे के प्रति भड़काया जा रहा है. यूपी चुनाव आने वाला है, इसे देखते हुए केंद्र सरकार सांप्रदायिकता की आग देश में फैलाना चाहती है.
Biggest problem for youth is unemployment. They (Govt) have no solution for it. Farmers are in the middle of nowhere for the past 1 yr, but they've no answer to it. Only one of their factories work – to pit Hindus & Muslims against each other: PDP chief Mehbooba Mufti, in Jammu pic.twitter.com/bLiAZc2cwR
— ANI (@ANI) November 16, 2021
महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह वोट की राजनीति कर रही है और लोगों को आपस में लड़ा रही है. यूपी चुनाव में उन्हें बताने के लिए कुछ भी नहीं है, इसलिए वे लोगों को आपस में लड़ा रहे हैं.
गौरतलब है कि पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती लगातार मोदी सरकार और भाजपा पर हमले करती रही है. आर्टिकल 370 की पुनर्बहाली की मांग और जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस दिये जाने की मांग करते हुए महबूबा मुफ्ती ने लगातार नरेंद्र मोदी पर हमले किये हैं.
Posted By : Rajneesh Anand