महबूबा मुफ्ती ने कहा- मुसलमान पाकिस्तानी, सरदार खालिस्तानी, तो हिंदुस्तानी कौन?

पीडीपी प्रमुख (PDP Chief) और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने भाजपा (BJP) और मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग एक ऐसा तंत्र विकसित करना चाहते हैं जहां लोकतंत्र के लिए कोई जगह नहीं है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2020 5:04 PM
an image

श्रीनगर : पीडीपी प्रमुख और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भाजपा और मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग एक ऐसा तंत्र विकसित करना चाहते हैं जहां लोकतंत्र के लिए कोई जगह नहीं है.

ये लोग मुसलमानों को पाकिस्तानी कहते हैं, सरदारों को खालिस्तानी, एक्टिविस्ट को अर्बन नक्सल कहा जा रहा है और विद्यार्थियों को टुकड़े-टुकड़े गैंग. मुझे समझ नहीं आता है कि अगर इस देश में सारे लोग राष्ट्र विरोधी और आतंकवादी हैं तो, आखिर इस देश में हिंदुस्तानी कौन है, सिर्फ बीजेपी के कार्यकर्ता ?

रोशनी एक योजना थी लेकिन इसे घोटाला बना दिया गया. उन्होंने केंद्र सरकार पर यह आरोप लगाया कि जैसे ही हमने डीडीसी इलेक्शन में भाग लेने का निर्णय किया, जम्मू-कश्मीर में उत्पीड़न की दर बढ़ गयी.

हमारी पार्टी और गुपकार से जुड़ी पार्टियों को प्रचार करने नहीं दिया जा रहा है, उन्हें घर से निकलने पर रोका जा रहा है, अगर कोई प्रत्याशी वोट नहीं मांग पायेगा तो वह चुनाव कैसे लड़ेगा.

Also Read: ‘मन की बात’ कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कृषि कानून का किया जिक्र, किसानों को लेकर कही ये बात

महबूबा ने कहा कश्मीर की समस्या का समाधान तबतक नहीं होगा जबतक कि यहां आर्टिकल 370 को बहाल ना कर दिया जाये. मंत्री और सरकारें आती जाती रहेंगी लेकिन जम्मू-कश्मीर की समस्या के समाधान के लिए यहां आर्टिकल 370 को वापस से लागू करना जरूरी है.

Posted By : Rajneesh Anand

Exit mobile version