Mehbooba Mufti: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर बड़ा हमला बोला है. पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि जो बीजेपी के साथ रहेगा वो ठीक है. लेकिन, जो इनके साथ नहीं रहेगा उसकी हालत ये मुसलमानों से भी बदतर कर देंगे. जिन्हें लगता है ये उनकी जमात है. ये उनकी नहीं संघ, गोडसे की जमात है. ये वो जमात है जिन्होंने आजादी की लड़ाई में कोई हिस्सा नहीं लिया.
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने आगे कहा कि मैं जम्मू के लोगों से कहना चाहूंगी कि अगर उन्हें लगता है कि ये यानि बीजेपी मुसलमानों के पीछे पड़े हैं तो आप इस ख्वाब से बाहर निकल जाइए. ये कोई राष्ट्र नहीं बनाना चाहते, ये बस BJP राष्ट्र बनाना चाहते हैं. महबूबा मुफ्ती ने कहा, हिन्दू-हिन्दू चिल्लाने वाली बीजेपी को तो हिन्दुओं से भी कोई मतलब नहीं. इस पार्टी ने तो हिन्दुओं को भी गरीब बना दिया.
जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि आखिर ये बीजेपी की सरकार लोगों को फ्री में राशन क्यों दे रही है. क्या लोगों के पास राशन खरीदने के लिए पैसे नहीं है. पैसे हों भी तो कहां से, इस सरकार ने बहुसंख्यक हिन्दुओं को भी बेरोजगार कर दिया है. जब लोगों के पास रोजगार ही नहीं है तो पैसे कहां से आएंगे. इस कारण यह सरकार फ्री में राशन दे रही है.
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जम्मू में अब डोगरा नजर नहीं आते हैं, ये कहां चले गए. बीजेपी इन्हें कश्मीर में बसाने जा रही थी, लेकिन अब हालत यह है कि जम्मू में भी डोगरा नहीं हैं. सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि हमारा गवर्नर डोगरा क्यों नहीं है. होना तो यही चाहिए था. यहां तो हम दो और हमारे दो की सरकार चल रही है. इसके अलावा, महबूबा मुफ्ती ने सवाल उठाते हुए कहा कि ये बाहर के देशों के मुसलमानों के तलवे क्यों चाटते हैं, जब इन्हें मुसलमानों से इतनी नफरत है. इस दौरान उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि हमने बीजेपी से गठबंधन इसलिए किया था, क्योंकि जम्मू के हिन्दुओं ने बीजेपी को वोट दिया था. पीडीपी केवल मुसलमानों की पार्टी नहीं, बल्कि इसमें हिन्दू भी हैं.
Also Read: उत्तराखंड में बना सख्त नकल विरोधी कानून, CM पुष्कर सिंह धामी बोले- अब पेपर लीक और नकल पर रोक लगेगी