जम्मू : केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की युवा इकाई के अध्यक्ष वहीद उर रहमान उर्फ वहीद पारा को जमानत पर छूटने के बाद काउंटर इंटेलिजेन्स कश्मीर (सीआईके) ने गिरफ्तार कर लिया. वहीद पारा की गिरफ्तारी के बाद पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती और जम्मू-कश्मीर के छात्र कल्याण संगठन के अध्यक्ष सह भारतीय युवा कांग्रेस के सदस्य मजीद राशिद ने ट्वीट कर गिरफ्तारी का विरोध जताया है.
Despite NIA Court granting bail to @parawahid after thorough court proceedings, he has now been detained by CIK in Jammu. Under what law & for what crime has he been arrested? This is brazen contempt of court. Request @manojsinha_ ji to intervene so that justice is served.
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) January 9, 2021
एनआईए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश सुनीत गुप्ता ने पीडीपी की युवा इकाई के अध्यक्ष वहीद पारा को करीब डेढ़ माह हिरासत में रहने के बाद जमानत दे दी थी. एनआईए ने वहीद पारा को 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान दागी डीएसपी दविंदर सिंह के जरिये हिजबुल-उल-मुजाहिद्दीन को 10 लाख रुपये पहुंचाने के आरोप गिरफ्तार किया था.
वहीद पारा हाल ही में जम्मू-कश्मीर में हुए जिला विकास परिषद चुनाव में दक्षिण कश्मीर स्थित अपने गृह नगर पुलवामा जिले से जीत दर्ज की है. इसके बाद उसे एनआईए की अदालत में पेश किया गया. अदालत ने वहीद पारा को एक लाख रुपये के मुचलके पर शनिवार को जमानत दे दी. जमानत पर छूटने के बाद वहीद को सीआईके ने गिरफ्तार कर लिया.
वहीद पारा की गिरफ्तारी के बाद पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर कहा है कि ”एनआईए कोर्ट द्वारा अदालती कार्यवाही के बाद वाहिद पारा को जमानत देने के बावजूद, उसे अब जम्मू में सीआईके द्वारा हिरासत में लिया गया है. किस कानून के तहत और किस अपराध के लिए उसे गिरफ्तार किया गया है? यह अदालत की अवमानना है.” साथ ही उन्होंने कहा है कि ”मनोज सिन्हा (जम्मू-कश्मीर के एलजी) से अनुरोध है कि हस्तक्षेप करें, ताकि न्याय मिले.”
वहीं, जम्मू-कश्मीर के छात्र कल्याण संगठन के अध्यक्ष सह भारतीय युवा कांग्रेस के सदस्य मजीद राशिद ने ट्वीट कर कहा है कि ”एनआईए अदालत ने युवा जेकेपीडीपी अध्यक्ष और डीडीसी सदस्य वहीद पारा को एक महीने से अधिक समय तक हिरासत में रहने के बाद जमानत दी है. लेकिन, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि वहीद को जम्मू में सीआईके द्वारा हिरासत में लिया गया. एलजी से अनुरोध है कि हस्तक्षेप करें, ताकि न्याय मिल सके.”
NIA court has Granted bail to @YouthJKPDP President & #DDC Member @parawahid after remaining in custody for over a month. But it's very unfortunate Waheed sb Detained by CIK in Jammu. Request to the Hon'ble @manojsinha_ Ji, to intervene so that Justice is served. pic.twitter.com/b9GWVtowyB
— Majid Rashid (@majidrashid554) January 10, 2021