26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NIA कोर्ट से जमानत पर छूटने के बाद PDP युवा अध्यक्ष वहीद पारा को CIK ने किया गिरफ्तार, महबूबा ने ट्वीट कर LG से हस्तक्षेप की मांग की

जम्मू : केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की युवा इकाई के अध्यक्ष वहीद उर रहमान उर्फ वहीद पारा को जमानत पर छूटने के बाद काउंटर इंटेलिजेन्स कश्मीर (सीआईके) ने गिरफ्तार कर लिया. वहीद पारा की गिरफ्तारी के बाद पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती और जम्मू-कश्मीर के छात्र कल्याण संगठन के अध्यक्ष सह भारतीय युवा कांग्रेस के सदस्य मजीद राशिद ने ट्वीट कर गिरफ्तारी का विरोध जताया है.

जम्मू : केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की युवा इकाई के अध्यक्ष वहीद उर रहमान उर्फ वहीद पारा को जमानत पर छूटने के बाद काउंटर इंटेलिजेन्स कश्मीर (सीआईके) ने गिरफ्तार कर लिया. वहीद पारा की गिरफ्तारी के बाद पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती और जम्मू-कश्मीर के छात्र कल्याण संगठन के अध्यक्ष सह भारतीय युवा कांग्रेस के सदस्य मजीद राशिद ने ट्वीट कर गिरफ्तारी का विरोध जताया है.

एनआईए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश सुनीत गुप्ता ने पीडीपी की युवा इकाई के अध्यक्ष वहीद पारा को करीब डेढ़ माह हिरासत में रहने के बाद जमानत दे दी थी. एनआईए ने वहीद पारा को 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान दागी डीएसपी दविंदर सिंह के जरिये हिजबुल-उल-मुजाहिद्दीन को 10 लाख रुपये पहुंचाने के आरोप गिरफ्तार किया था.

वहीद पारा हाल ही में जम्मू-कश्मीर में हुए जिला विकास परिषद चुनाव में दक्षिण कश्मीर स्थित अपने गृह नगर पुलवामा जिले से जीत दर्ज की है. इसके बाद उसे एनआईए की अदालत में पेश किया गया. अदालत ने वहीद पारा को एक लाख रुपये के मुचलके पर शनिवार को जमानत दे दी. जमानत पर छूटने के बाद वहीद को सीआईके ने गिरफ्तार कर लिया.

वहीद पारा की गिरफ्तारी के बाद पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर कहा है कि ”एनआईए कोर्ट द्वारा अदालती कार्यवाही के बाद वाहिद पारा को जमानत देने के बावजूद, उसे अब जम्मू में सीआईके द्वारा हिरासत में लिया गया है. किस कानून के तहत और किस अपराध के लिए उसे गिरफ्तार किया गया है? यह अदालत की अवमानना ​​है.” साथ ही उन्होंने कहा है कि ”मनोज सिन्हा (जम्मू-कश्मीर के एलजी) से अनुरोध है कि हस्तक्षेप करें, ताकि न्याय मिले.”

वहीं, जम्मू-कश्मीर के छात्र कल्याण संगठन के अध्यक्ष सह भारतीय युवा कांग्रेस के सदस्य मजीद राशिद ने ट्वीट कर कहा है कि ”एनआईए अदालत ने युवा जेकेपीडीपी अध्यक्ष और डीडीसी सदस्य वहीद पारा को एक महीने से अधिक समय तक हिरासत में रहने के बाद जमानत दी है. लेकिन, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि वहीद को जम्मू में सीआईके द्वारा हिरासत में लिया गया. एलजी से अनुरोध है कि हस्तक्षेप करें, ताकि न्याय मिल सके.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें