20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेगासस मामला : शशि थरूर पर मनमानी का आरोप, बीजेपी ने की आईटी स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन पद से हटाने की मांग

Pegasus Snooping Issue भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Congress MP Shashi Tharoor) पर मनमानी का आरोप लगाते हुए बुधवार को उन्हें फार्मेशन एंड टेक्नोलॉजी की पार्लियामेंट्री स्टैंडिंग कमेटी (Parliamentary Panel On Information Technology) के चेयरमैन पद से हटाने की मांग की है.

Pegasus Snooping Issue भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Congress MP Shashi Tharoor) पर मनमानी का आरोप लगाते हुए बुधवार को उन्हें फार्मेशन एंड टेक्नोलॉजी की पार्लियामेंट्री स्टैंडिंग कमेटी (Parliamentary Panel On Information Technology) के चेयरमैन पद से हटाने की मांग की है. बता दें कि कांग्रेस सांसद शशि थरूर की अगुवाई वाली सूचना प्रौद्योगिकी संसदीय समिति ने कथित पेगासस जासूसी मामले में बुधवार को आईटी मंत्रालय और गृह मंत्रालय के अधिकारियों को संसद में पेश होने के लिए तलब किया है.

झारखंड के गोड्डा लोकसभा संसदीय सीट से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने शशि थरूर को आईटी स्टैंडिग कमेटी के चेयरमैन पद से हटाने की मांग की है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शशि थरूर पर मनमानी का आरोप लगाते हुए निशिकांत दुबे ने कहा कि उनके खिलाफ प्रिविलेज मोशन लाकर आईटी स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन पद से हटाया जाना चाहिए. भाजपा सांसद ने साथ ही कहा कि जब तक शशि थरूर नहीं हटाए जाते, तब जाते तब तक हम बैठक में नहीं जाएंगे.

बता दे कि इंफार्मेशन एंड टेक्नोलॉजी की पार्लियामेंट्री स्टैंडिंग कमेटी की मंगलवार को बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक का भाजपा सांसदों ने बहिष्कार कर दिया था. कमेटी में शामिल भाजपा सांसदों ने चेयरमैन शशि थरूर पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए कहा था कांग्रेस सांसद बैठक में अपना एजेंडा चलाने की कोशिश करते हैं.

उल्लेखनीय है कि पेगासस जासूसी मामले की जांच के लिए बनी संसदीय समिति में कांग्रेस सांसद शशि थरूर को भी शामिल किया गया है. उनका कहना है कि नागरिकों के डाटा की सुरक्षा और उनकी गोपनीयता समिति का सबसे अहम एजेंडा है. पिछले साल नवंबर-दिसंबर के दौरान भी पेगासस मामले को लेकर चर्चा की गई थी. इस संबंध में अधिकारियों से भी सवाल-जवाब किए जाएंगे.

Also Read: दिल्ली में ममता की हुंकार, ‘अब पूरे देश में खेला होगा’, मोदी Vs देश होगा 2024 का आम चुनाव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें