संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने राहुल गांधी के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है जो मुद्दा है ही नहीं उसे जबरन मुद्दा बनाया जा रहा है. क्या दुनिया भर में हजारों लोगों पर जासूसी की जा सकती है. राहुल गांधी क्या कह रहे हैं, वह खुद नहीं समझ रहे हैं यह उनकी मूल समस्या है. वह बहुत बचकानी बात करते हैं.
A non-issue is unnecessarily being made an issue. Can thousands of people across the world be spied upon? What Rahul Gandhi says, he doesn't understand. That is his basic problem. He speaks most immaturely: Parliamentary Affairs Minister Pralhad Joshi on Congress MP Rahul Gandhi pic.twitter.com/M1LqrOVMd2
— ANI (@ANI) July 29, 2021
कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया हमारे लोकतंत्र की बुनियाद है कि सांसद जनता की आवाज़ बनकर राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर चर्चा करें. मोदी सरकार विपक्ष को ये काम नहीं करने दे रही. संसद का और समय व्यर्थ मत करो- करने दो महंगाई, किसान और #Pegasus की बात! राहुल गांधी के इस ट्वीट से साथ अंदाजा लगाया जा सकता है कि विपक्ष इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने की रणनीति जारी रखेगी.
हमारे लोकतंत्र की बुनियाद है कि सांसद जनता की आवाज़ बनकर राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर चर्चा करें।
मोदी सरकार विपक्ष को ये काम नहीं करने दे रही।
संसद का और समय व्यर्थ मत करो- करने दो महंगाई, किसान और #Pegasus की बात!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 29, 2021
संसद में पेगासस का मुद्दा कमजोर पड़ता नजर नहीं आ रहा है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सदन की शुरुआत से पहले ही संकेत दे दिये कि वह पेगासस को लेकर सरकार से सवाल जारी रखेंगे.
Also Read: इमरान खान ने कहा – अमेरिका की वजह से अफगानिस्तान में बिगड़े हालात, तालिबान आम नागरिक
मानसून सत्र विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ता नजर आ रहा है. पेगासस जासूसी स्कैंडल को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में लगातार गतिरोध जारी है. इस हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही बुरी तरह से प्रभावित रही है. मॉनसून सत्र में अब तक विपक्षी सांसदों के हंगामे के कारण बार-बार कार्यवाही टालने की नौबत आयी.
सरकार इस मुद्दे को लेकर स्पष्ट तौर पर कहती रही है कि इस मुद्दे को बेवजह बड़ा किया जा रहा है जबकि विपक्ष इस मुद्दे को लेकर लगातार सरकार से सवाल कर रही है.