पेगासस स्पाइवेयर के मामले पर पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. उन्होंने कहा- सदन से ठीक पहले इसकी चर्चा तेज हुई. जिन लोगों ने इस मामले को आगे किया, उनका एजेंडा एंटी मोदी है.
एंटी मोदी कैंपेन में शामिल लोगों ने इसे बढ़ाया है. भाजपा प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने कहा, इन लोगों ने ऐसा कोई सबूत नहीं दिया जिससे यह साबित हो. क्या कोई नंबर जासूसी के लिए इस्तेमाल हुआ उसे लेकर कोई सबूत पेश किये गये.
Also Read: Pegasus Spyware India : सुप्रीम कोर्ट में आज फोन जासूसी मामले में होगी सुनवाई
रविशंकर प्रसाद ने कहा, मैं बार- बार एक ही बात कह रहा हूं कांग्रेस पार्टी ने कोई सबूत पेश नहीं किया है. एक भी सबूत नहीं दिया. कांग्रेस सदन को बाधित करना चाहती है. उनका यही एजेंडा है. हम विपक्ष में थे तो चर्चा करते थे.
कोविड को लेकर कांग्रेस पार्टी की गंभीरता बस इतनी ही है कि प्रधानमंत्री जी ने जब बैठक बुलाई थी उसमें में कांग्रेस पार्टी शामिल नहीं हुई थी- श्री @rsprasad https://t.co/rrnP77z084 pic.twitter.com/DyPefganDB
— BJP (@BJP4India) August 5, 2021
कांग्रेस चर्चा ही नहीं करने दे रही है. सरकार हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है. कांग्रेस ने 1947 के बाद से करीब 50 साल राज किया. लेकिन आज उनका व्यवहार कितना उचित है ये देश को जानना जरूरी है. कांग्रेस का एक सीधा मंत्र है कि परिवार का हित जब तक संसद साधेगी, तब तक संसद चलने दी जाएगी. जहां परिवार का हित नहीं होगा, वहां संसद नहीं चलने दी जाएगी.
Also Read: Government Jobs News: बिना लिखित परीक्षा के सरकारी नौकरी,आवेदन के लिए 15 अगस्त तक आखिरी मौका
पेगासस मुद्दे पर कांग्रेस लगातार सदन में जांच की मांग पर अड़ी है. लोकसभा की कार्यवाही आज भी शुरू हुई है लेकिन कांग्रेस ने संकेत दे दिये हैं कि आज भी सदन में पेगासस का मुद्दा छाया रहेगा. दूसरी तरफ इस मामले पर अब सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई होनी है.