यह देशद्रोह है, इसके लिए कोई और शब्द नहीं, राहुल गांधी ने पेगासस पर मांगा गृहमंत्री का इस्तीफा

pegasus spyware rahul gandhi राहुल गांधी ने कहा, पेगासस स्पाइवेयर के मामले की पूरी जांच की मांग की है. उन्होंने इस पूरे मामले पर सरकार की मंशा पर भी सवाल खड़ा किया और पूछा क्या किसी आम व्यक्ति में यह ताकत है कि वो पेगासस खरीद सकता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2021 1:29 PM

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गृहमंत्री का इस्तीफा मांगा है. उन्होंने कहा, मेरा फोन टेप किया गया है. सरकार नता की आवाज का अतिक्रमण कर रही है. गृहमंत्री अमित शाह को इस्तीफा देना चाहिए.

राहुल गांधी ने कहा, पेगासस स्पाइवेयर के मामले की पूरी जांच की मांग की है. उन्होंने इस पूरे मामले पर सरकार की मंशा पर भी सवाल खड़ा किया और पूछा क्या किसी आम व्यक्ति में यह ताकत है कि वो पेगासस खरीद सकता है. सरकार जनता की आवाज का अतिमक्रमण कर रही है उनकी आवाज दबाने की कोशिश है.

Also Read: कैप्टन अमरिंदर की मौजूदगी में आज सिद्धू बनेंगे पंजाब कांग्रेस के नये “कैप्टन “

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पेगासस मामले में सरकार को सदन की शुरुआत से पहले ही घेरने की कोशिश की है. इस मामले में विपक्ष लगातार सरकार पर निशाना साध रहा है. राहुल गांधी ने भी इस पूरे मामले पर अब जांच की मांग कर दी है.

पेगासस मामले में अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने भी इजरायल पर दबाव बनाया है. इजरायल की सरकार ने इस पूरे मामले की जांच के लिए आदेश दे दिया है. भारत की कई मशहूर हस्तियों के फोन टैप करने का मामला भी इसके साथ जुड़ा है. भारत में भी इस मामले की जांच को लेकर विपक्ष दबाव बना रहा है दूसरी तरफ सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि उनका इस मामले से कोई रिश्ता नहीं है

विपक्ष सदन में इस मामले को लेकर लगातार निशाना बना रहा है. जब राहुल गांधी से पूछा गया कि आप पर सरकार आरोप लगा रही है कि सदन में कार्यवाही नहीं चलने देने के लिए आप बेवजह इस मुद्दे को बड़ा बना रहे हैं. इस सवाल पर राहुल गांधी ने कोई जवाब नहीं दिया और चले गये

Also Read: Monsoon Session LIVE: पेगासस प्रोजेक्ट पर हंगामे के कारण लोकसभा सोमवार तक के लिए स्थगित

मानसून सत्र में इस मामले को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर निशाना साध रहा है. इस मुद्दे की वजह से कई बार संसद स्थगित हो चुका है.

Next Article

Exit mobile version