राहुल गांधी के फोन में था पेगासस, कांग्रेस नेता को दी गयी थी ये सलाह, देखें VIDEO
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि भारत में लोकतंत्र खतरे में है. विपक्ष के नेताओं पर केस किये जा रहे हैं. मेरे ऊपर कई केस किये गये. देखें कैम्ब्रिज में क्या बोले कांग्रेस नेता
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पार्टी नेता राहुल गांधी ब्रिटेन के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने कैम्ब्रिज में जो बातें कही उसकी चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है. दरअसल कांग्रेस नेता ने दावा किया कि उनके फोन में जासूसी सॉफ्टवेयर पेगासस था. यही नहीं उन्होंने कहा कि भारत में बड़ी संख्या में नेताओं के फोन में पेगासस था.
भारत में लोकतंत्र खतरे में
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दावा किया कि एजेंसी के अफसरों ने उन्हें फोन पर संभल कर बात करने की सलाह दी थी. उन्होंने कैम्ब्रिज में कहा कि भारत में लोकतंत्र खतरे में है. भारत में नेताओं के फोन में पेगासस मौजूद था. यही नहीं मेरे फोन में भी पेगासस था. राहुल ने दावा किया कि उन्हें अधिकारियों ने सलाह दी थी और कहा था कि अपने फोन पर संभल कर बात करें. ऐसा इसलिए क्योंकि आपके फोन की रिकॉर्डिंग की जा रही है.
Here is the full Video of Rahul Gandhi’s Lecture at @CambridgeMBA @CambridgeJBS
“The art of listening” when done consistently and diligently is “very powerful,” – @RahulGandhi https://t.co/4ETVo0X45f#BharatJodoYatra#RahulGandhiinCambridge pic.twitter.com/tDI4ONieG0
— Sam Pitroda (@sampitroda) March 3, 2023
मीडिया और न्यायपालिका पर नियंत्रण का आरोप
कैम्ब्रिज जज बिजनेस स्कूल (कैम्ब्रिज जेबीएस) के विजिटिंग फैलो राहुल गांधी ने ‘Learning to Listen in the 21st Century’ विषय पर छात्रों के साथ बातचीत में अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि भारतीय लोकतंत्र खतरे में है. हम लोकतंत्र को हमले से बचाने का प्रयास कर रहे हैं. कांग्रेस नेता ने सरकार पर मीडिया और न्यायपालिका पर नियंत्रण के आरोप लगाये है.
Also Read: राहुल गांधी का आरोप : अदाणी ग्रुप को बचाने के लिए LIC और SBI को निवेश करने का किसने दिया आदेश
हमें बंद कर दिया गया
आगे राहुल गांधी ने कहा कि बातचीत भी हमले का शिकार है. संसद के बाहर की तस्वीर की चर्चा करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि जहां विपक्षी नेता मुद्दे को उठा रहे हैं वहां उन्हें दबाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमें बंद कर दिया गया और जेल में डाल दिया गया. ऐसा तीन-चार बार हुआ और वह भी इसमें हिंसा का सहारा लिया गया. यही नहीं कांग्रेस नेता ने सरकार पर निगरानी, धमाकाने के आरोप भी लगाये हैं.