दुबई से लौटा राजस्थान का एक और व्यक्ति Coronavirus से संक्रमित, दूसरी रिपोर्ट भी आई पॉजिटिव

जयपुर के एक बुजुर्ग के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. दूसरी जांच रिपोर्ट भी दुबई से लौटे इस व्यक्ति की पॉजिटिव आई है.

By SumitKumar Verma | March 11, 2020 11:20 AM
an image

जयपुर : जयपुर के एक बुजुर्ग के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. दूसरी जांच रिपोर्ट भी दुबई से लौटे इस व्यक्ति की पॉजिटिव आई है.

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार ने कहा कि इनकी उम्र 85 वर्षीय है और मंगलवार को जांच के दौरान इनकी पहली रिर्पोट पॉजीटिव आई थी. पुष्टि के लिये नये नमूनों को जांच के लिये भेजा गया तो मंगलवार देर रात ही इनकी दूसरी रिर्पोट पाजिटिव पाई गयी.

उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण का यह तीसरा मामला सामने आया है. इससे पहले एक इतालवी दंपत्ति में इसकी पुष्टि हुई थी. सिंह के अनुसार विभाग उस विमान व यात्रियों का ब्यौरा जुटा रहा है जिसमें इस व्यक्ति ने दुबई से जयपुर की यात्रा की.

बुजुर्ग को यहां एसएमएस अस्पताल में आइसोलेशन में रखा गया है. यह व्यक्ति 28 फरवरी को दुबई से जयपुर लौटा था. वह सोमवार को अस्पताल आया और उसमें वायरस के लक्षण थे. पहले परीक्षण के बाद उन्हें, उनकी पत्नी और बेटे को अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में रखा गया है. उन्होंने कहा कि इन लोगों के संपर्क में आए 235 लोगों के बारे में जानकारी जुटा ली गई है और उन पर भी नजर रखी जा रही है.

आपको बता दें कि देश में अबतक कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़ कर 62 हो गई है. वहीं मंगलवार को केरल में आठ, महाराष्ट्र के पुणे और कर्नाटक में कुल तीन-तीन मामलों की पुष्टि हुई हैं.

इस मामले में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि पुष्टि किए गए 50 मामलों की फिर से जांच की जा रही है.

केंद्र सरकार की सहाल

– बच्चों की बड़ी गैदरिंग से बचें

– कोई स्टूडेंट या स्टाफ पिछले 28 दिनों के अंदर कोविड-19 से प्रभावित देशों से होकर आया हो, तो उसकी 14 दिनों तक निगरानी हो

– बच्चों और सभी स्टाफ को भी साबुन या अल्कोहल बेस्ड हैंड रब से हाथ धोने को प्रेरित करें. साबुन व पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करें

– बच्चों को बताएं कि अपनी आंख, नाक और मुंह न छूएं

– खांसी व बुखार के साथ सांस लेने में परेशानी के लक्षण दिखने पर करें संपर्क.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Exit mobile version