Loading election data...

दिल्ली में बच्चों पर आफत : पत्नी से झगड़े के बाद व्यक्ति ने बेटे को छत से फेंका, खुद भी लगाई छलांग

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पत्नी झगड़े के बाद उसका पति बच्चे को छत पर ले गया और करीब 21 फुट की ऊंचाई से उसे नीचे फेंक दिया तथा इसके बाद वह खुद भी पहली मंजिल से कूद गया.

By KumarVishwat Sen | December 17, 2022 4:31 PM

नई दिल्ली : भारत की राजधानी दिल्ली के मॉडल बस्ती में एक स्कूल शिक्षका द्वारा पांचवीं कक्षा की छात्रा पर कैंची से वार के बाद खिड़की से नीचे फेंके जाने की सनसनीखेज घटना के बाद शनिवार को भी एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है. दक्षिणी दिल्ली के कालकाजी इलाके में एक नशेड़ी ने पत्नी से झगड़े के बाद दो साल के मासूम को पहली मंजिल की छत से फेंक दिया और इसके बाद वह खुद भी छलांग दिया. शनिवार को पुलिस ने मीडिया को बताया कि इस घटना में पिता-पुत्र दोनों घायल हो गए हैं. फिलहाल, दोनों का अस्पताल में इलाज जारी है.

पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के कालकाजी इलाके में पत्नी से झगड़े के बाद 30 वर्षीय व्यक्ति मान सिंह ने अपने दो साल के बेटे को एक घर की पहली मंजिल की छत से कथित तौर पर नीचे फेंक दिया और इसके बाद खुद भी कूद गया. पुलिस ने बताया कि इस घटना में मान सिंह और उसका बेटा दोनों घायल हो गए और इन दोनों का एक स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने बताया कि यह घटना शुक्रवार की देर रात करीब 10.30 बजे की है.

पत्नी से झगड़े के बाद बेटे को छत से नीचे फेंका

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मान सिंह की पत्नी पूजा ने आरोप लगाया है कि दंपति के बीच तनावपूर्ण संबंध थे. पूजा अपने बेटे के साथ पति से अलग रह रही थी. पूजा ने पुलिस को बताया कि उसका पति मान सिंह शुक्रवार की शाम करीब सात बजे नशे की हालत में उसके घर पर आया और उसके साथ झगड़ा करने लगा. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पत्नी झगड़े के बाद उसका पति बच्चे को छत पर ले गया और करीब 21 फुट की ऊंचाई से उसे नीचे फेंक दिया तथा इसके बाद वह खुद भी पहली मंजिल से कूद गया. पुलिस ने कहा कि घटना के सिलसिले में भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू कर दी गई है.

Also Read: ‘पांचवी कक्षा की छात्रा को टीचर ने खिड़की से फेंका, पहले मारा कैंची से’, दिल्ली में दिल दहलाने वाली घटना
मॉडल बस्ती में शिक्षिका ने बच्ची को खिड़की से नीचे फेंका

बताते चलें कि अभी हाल ही में दिल्ली के देशबंधु थाना क्षेत्र के अंतर्गत फिल्मिस्तान के सामने मॉडल बस्ती के प्राथमिक स्कूल की एक शिक्षिका ने पांचवीं कक्षा की छात्रा पर कैंची से हमला करने के बाद खिड़की से नीचे फेंक दिया था. पुलिस के अनुसार, आरोपी शिक्षिका गीता देशवाल ने सबसे पहले पेपर काटने वाले छोटे कैंची से पांचवीं कक्षा की छात्रा वंदना की पिटाई की. इसके बाद, शिक्षिका ने छात्रा को पहली मंजिल की कक्षा से नीचे फेंक दिया. इसके बाद घायल बच्ची को इलाज के लिए बाड़ा हिंदू राव अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना के करीब एक दिन बाद शनिवार को कालकाजी इलाके का मामला प्रकाश में आया है.

Next Article

Exit mobile version