पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर को लेकर सोशल साइट पर तरह- तरह की प्रतिक्रिया आ रही है. इस तस्वीर पर टिप्पणियों की भरमार इसलिए भी हो रही है क्योंकि इसमें मुशर्रफ दुबले – पतले, बीमार औऱ व्हील चेयर पर नजर आ रहे हैं. भारत और पाकिस्ता दोनों ही देशों में यह तस्वीर खूब वायरल हो रही है.
Wishing you best of health Mr President good to see you smiling you have fought for Pakistan all your life prayers and best wishes…. @P_Musharraf pic.twitter.com/zUk6JiNgim
— Ch Fawad Hussain (@fawadchaudhry) March 1, 2021
इस तस्वीर को शेयर करते हुए ऑल पार्टीज मुस्लिम लीग ( APML ) ने शेयर की और जल्द स्वस्थ होने की कामना की. इस तस्वीर पर कई तरह की प्रतिक्रिया आयी. APML ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, – ‘हम आप सब से अपील करते हैं कि मुशर्रफ की सेहत के लिए दुआ करें. पाकिस्तान की इस पार्टी को लगा कि इस ट्वीट के माध्यम से मुशर्रफ के लिए देश में सहानुभूति हासिल कर सकते हैं लेकिन ट्विटर पर लोगों ने जब नकारात्मक कमेंट करना शुरू किया तो यह ट्वीट हटा दिया गया है
Also Read: EPFO : अगर आप भूल गये हैं अपना UAN नंबर तो ऐसे जान सकते हैं, पढ़ें क्या है पूरी प्रक्रिया
यहां से तो तस्वीर हट गयी लेकिन मुशर्रफ सरकार में मंत्री रहे और अब देश के विज्ञान मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने मुशर्रफ की तस्वीर शेयर की और लिखा ‘आपके लिए अच्छी सेहत की कामना राष्ट्रपति जी। आपको मुस्कुराते देख अच्छा लगा. आपने अपनी पूरी जिंदगी पाकिस्तान के लिए लड़ाई लड़ी है। आपके लिए प्रार्थनाएं और शुभकामनाएं.
Also Read:
एचडीएफसी बैंक दे रहा है घर खरीदने का शानदार मौका, ब्याज दर में छूट
परेशन मुशर्ऱफ के इस ट्वीट पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा- ‘पाकिस्तान के लिए लड़े? विदेशी फोर्स को बम गिराने और महिलाओं समेत नागरिकों का अपहरण करने के लिए आमंत्रित करके? कौन सा सैनिक विदेशी ताकतों को अपने नागरिकों के साथ ऐसा करने लिए अपनी मिट्टी पर बुलाता है? सिर्फ एक तानाशाह ऐसा कर सकता है. इस तरह के कमेट के बाद कुछ ऐसे लोगों भी सामने आये जो बचाव में उतरे बीच कई ऐसे लोग भी सामने आये जिन्होंने बुढ़ापे में तबीयत से हार रहे शख्स को इस तरह निशाना बनाना उन पर टिप्पणी करना ठीक नहीं है.