Petrol And Diesel Prices In Andhra Pradesh टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू (TDP Chief N Chandrababu Naidu) ने मंगलवार को कहा कि आंध्र प्रदेश में पेट्रोल और डीजल के दाम बहुत ज्यादा हैं. उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्य भी पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाने की घोषणा कर रहे है. चंद्रबाबू नायडू ने मांग करते हुए करते हुए कहा कि राज्य सरकार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों को कम करने पर विचार करना चाहिए. जिससे आम लोगों को थोड़ी राहत मिल सकें.
बता दें कि देशभर में बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों के बीच आम जनता को राहत देने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों वैल्यू एडेड टैक्स (VAT) में कटौती की घोषणा की है. इस बीच अब ईंधन के वैट में कटौती को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है. करीब दस गैर भाजपा शासित राज्यों ने अपने वैट में कटौती नहीं की है जिसके बाद भाजपा ने इन प्रदेश की सरकारों का घेराव किया.
Petrol and diesel prices are very high in Andhra Pradesh. Even the neighbouring states are putting up boards (announcing reduction in VAT on petrol-diesel). It's a very bad situation. We demand the govt to reduce petrol & diesel prices: TDP chief N Chandrababu Naidu pic.twitter.com/rUfWrbWo7E
— ANI (@ANI) November 9, 2021
उल्लेखनीय है कि केंद्र ने पिछले सप्ताह पेट्रोल में 5 रुपए और डीजल में की कीमतों में 10 रुपए की कटौती की थी. भाजपा शासित राज्यों के अलावा अभी तक सिर्फ पंजाब और ओडिशा ने ही वैट में कटौती का एलान किया. ऐसा करने वाले ये दोनों एकमात्र कांगेस शासित राज्य हैं, इसके अलावा कई ऐसी राज्य सराकारें हैं जिसने वैट में कटौती को लेकर कोई घोषणा नहीं की है. बता दें कि अभी तक दिल्ली, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल में पेट्रोल-डीजल पर वैट में कमी नहीं आई है.
Also Read: एनएसए अजित डोभाल ने की ताजिकिस्तान और उजबेकिस्तान के अपने समकक्षों से मुलाकात, अफगानिस्तान पर चर्चा!