Petrol Diesel Price Hike कोरोना संकट के बीच देश में पेट्रोल-डीजल के भाव लगातार बढ़ते दिख रहे हैं. पेट्रोलियम पदार्थों के बढ़ते दाम के साथ इस मुद्दे पर अब सिसायत भी गरमाने लगी है. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से लेकर प्रियंका गांधी तक सभी ने इस मामले पर केंद्र सरकार घेरते हुए कोरोना काल में लूट का आरोप लगाया हैं. इस मुद्दे पर अब कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि 2014 से अब तक, पेट्रोल की कीमतों में 326 बार बढ़ोतरी हो चुकी है. अगर में केवल हाल के दो महीनों की बात करें तो पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 38 बार बदलाव हुआ है. फिर भी केंद्र सरकार ये स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं कि कीमतें इतनी अधिक बढ़ गई हैं.
From 2014 till date, the petrol prices have been hiked 326 times. If I talk about just these two months, then the prices of petrol and diesel have been revised 38 times. Still, they're not ready to admit that the prices have increased so much: Congress leader Mallikarjun Kharge pic.twitter.com/kZXZtePBrm
— ANI (@ANI) July 12, 2021
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने साथ ही कहा कि एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने के स्थान पर अगर सरकार ने इसे कम किया होता, तो पेट्रोल और डीजल के दाम भी कम हो गए होते. लेकिन, एक्साइज ड्यूटी को बढ़ाना जारी रखा गया और इस पर कर लगाए. उन्होंने कहा कि किसी राज्य को कर नहीं मिलता, यह सीधे केंद्र सरकार की जेब में जाता है. गौर हो कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है.
Also Read: महाराष्ट्र में स्पीकर पद को लेकर खींचतान, शिवसेना-NCP संग कांग्रेस के रिश्तों को लेकर जानिए क्या मिल रहे संकेत