अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कमी के बाद भी देश में मंगलवार को लगातार दसवें दिन पेट्रोल- डीजल (Petrol – Diesel) के दामों में बढ़ोतरी देखी गयी. तेल की कीमत में लगातार हो रही वृद्धि को लेकर कांग्रेस हमलावर हो गयी है. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में सोनिया गांधी ने लिखा है कि यह सरकार का कर्तव्य और जिम्मेदारी है कि वह लोगों के दुखों को दूर करे और लोगों को ज्यादा मुश्किलों में न डाले. कोविड 19 के इस संकट में देश की जनता लगातार महंगाई की मार झेल रही है.
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष ने आगे लिखा कि इस संकट की घड़ी में मार्च से लगातार देश की जनता कई तरह की परेशानी झेल रही है. इस बीच लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमत सरकार बढ़ा रही है. इससे महंगाई और बढ़ेगी. उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि कीमत को फौरन वापस लिया जाना चाहिए जिससे जनता को राहत मिले.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी से जुड़े फैसले को ‘असंवेदनशील’ करार देते हुए मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि कोरोना महामारी के समय लोगों की परेशानी को बढ़ाने वाली इस वृद्धि को वापस लिया जाए. प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में उन्होंने यह भी कहा कि सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ाकर 2,60,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व जुटाने का प्रयास कर रही है, लेकिन जब प्रधानमंत्री देश के लोगों के आत्मनिर्भर होने की उम्मीद करते हैं तो ऐसे संकट के समय लोगों पर वित्तीय बोझ डालना उचित नहीं है.
Congress President Smt. Sonia Gandhi writes to the Prime Minister urging the govt to immediately roll back hikes on fuel prices & pass the benefit of low crude oil prices to the citizens. pic.twitter.com/NQstx7v5Ac
— Congress (@INCIndia) June 16, 2020
सोनिया ने कहा कि , मौजूदा कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई के दौरान भारत को स्वास्थ्य संबंधी, आर्थिक और सामाजिक चुनौतियों का सामना करना पड़ा है. मुझे इस बात की पीड़ा है कि ऐसे मुश्किल समय में सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ाने का असंवेदनशील निर्णय लिया. उनके मुताबिक ऐसे समय सरकार के इस फैसले का कोई औचित्य समझ नहीं आता जब देश के करोड़ों लोगों की नौकरियां चली गई हैं, उनके सामने जीविका का संकट खड़ा है, छोटे, मध्यम एवं बड़े कारोबार बंद हो रहे हैं और किसानों को भी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है.
Also Read: Coronavirus Live Updates : क्या फिर बढ़ेगा लॉकडाउन ? भारत में पिछले 24 घंटों में 10,667 नए मामले, 380 मौत
कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया कि पिछले कुछ दिनों के दौरान अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में करीब नौ फीसदी की कमी आई, लेकिन सरकार मुश्किल के समय लोगों को इसका लाभ देने के लिए कुछ नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि मैं आपसे आग्रह करती हूं कि बढ़ोतरी को वापस लिया जाए और कच्चे तेल की कम कीमत का लाभ सीधे देश के नागरिकों को दिया जाए. सोनिया ने कहा कि अगर आप लोगों के आत्मनिर्भर होने की उम्मीद करते हैं तो आगे बढ़ने के उनके रास्ते में वित्तीय अवरोध मत खड़ा करिए. मैं फिर से कह रही हूं कि जो लोग मुश्किल का सामना कर रहे हैं उनके हाथों में सीधे पैसे दीजिए.
Posted By: Amitabh Kumar