पेट्रोल – डीजल की कीमत में एक बार फिर इजाफा हुआ है. देश में एक बार फिर ईधन की कीमतों में बढ़ोतरी की गयी है. सरकारी तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल की कीमतों में 30 पैसे और डीजल की कीमतों 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है.
पेट्रोल -डीजल की बढ़ी कीमतों का सीधा असर महंगाई पर पड़ता है. इनके दाम में हुई बढ़ोतरी से एक राज्य से दूसरे राज्य आने वाले खाद्य सामान, जरूरी सामग्री में बढ़ोतरी होती है.
बढ़ी हुई कीमतों के बाद देश की राजधानी सहित कई राज्यों में दाम बढ़ गये हैं. कोलकाता में पेट्रोल का भाव 104 रुपये के पार हो गया है. चेन्नई में पेट्रोल ने 100 का आंकड़ा पार कर लिया है. आज की बढ़ोतरी के बाद देश की राजधानी दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल का भाव 103.54 रुपये और डीजल की कीमत 92.12 रुपये हो गया है.
धीरे- धीरे हो रही बढ़ोतरी का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले 11 दिनों में पेट्रोल की कीमत 2.35 रुपये बढ़ी है. पिछले मंगलवार से पेट्रोल की कीमतों में इजाफा दर्ज किया गया है. हफ्ते में दो दिन बीते बुधवार और इस सोमवार को इनके दाम स्थिर रहे. डीजल भी पिछले 11 दिनों में 3.50 रुपये तक महंगा हो गया है.
पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमत का कारण कच्चे तेल की मांग और प्रोडक्शन है. गुरुवार को ब्रेंट क्रूड 0.45 डॉलर की बढ़त के साथ 82.40 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. डब्ल्यूटीआई क्रूड भी 0.57 डॉलर बढ़कर 78.87 डॉलर प्रति बैरल पर है.
दिल्ली- पेट्रोल का भाव 103.54 रुपये. डीजल का दाम 92.12 रुपये प्रति लीटर.
मुंबई- पेट्रोल 109.54 रुपये, डीजल 99.92 रुपये प्रति लीटर.
कोलकाता- पेट्रोल का दाम 104.23 रुपये, डीजल 95.23 रुपये लीटर
चेन्नई- पेट्रोल 101.01 रुपये लीटर. डीजल 96.60 रुपये लीटर
Also Read: Petrol-diesel prices today : देश में आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, चार महानगरों में पेट्रोल 100 के पार
अगर आप भी अपने शहर का भाव जानना चाहते हैं तो घर बैठे एक एसएमएस के जरिये जान सकते हैं . आपको नंबर से 92249 92249 नंबर पर SMS भेजना है, जिसके बाद में उस दिन के लेटेस्ट रेट्स आपके पास मैसेज के रूप में आयेगा. मैसेज बॉक्स में जाकर आपको टाइप करना है. <स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर सेंट कर देना है.