Petrol-Diesel Price Reduced: केंद्र सरकार ने दी बड़ी सौगात, 2 रुपए सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

Petrol-Diesel Price Reduced: केंद्र सरकार ने देशवासियों को एक और बड़ी सौगात दी है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में दो रुपए की कमी कर दी है. आपको अब पेट्रोल और डीजल दो रुपए सस्ता मिल पाएगा.

By Aditya kumar | March 18, 2024 4:36 PM

Petrol-Diesel Price Reduced: केंद्र सरकार ने देशवासियों को एक और बड़ी सौगात दी है. जी हां, खबर सामने आ रही है कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में दो रुपए की कमी कर दी है. इस खबर की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने पेट्रोल और डीजल के दाम ₹2 रुपये कम करके फिर एक बाद साबित कर दिया है कि करोड़ों भारतीयों के अपने परिवार का हित और सुविधा सदैव उनका लक्ष्य है.

Petrol-Diesel Price Reduced: कल सुबह 6 बजे से लागू होंगे नए दाम

केंद्र सरकार की ओर से किया गया ये ऐलान शुक्रवार सुबह 6 बजे से लागू होगा. उससे पहले वर्तमान रेट के आधार पर ही लोगों को पेट्रोल और डीजल मिलेंगे. ऐसे में केंद्र सरकार की ओर से दिया गया ये सौगात लोहोन को खूब राहत देगा. देश भर में यह फैसला लागू होगा और जिस भी राज्य में पेट्रोल और डीजल अभी जिस कीमत पर मिल रही है उसमें अब दो रुपए प्रति लीटर की घटौती होगी.

Petrol Price

  • दिल्ली में पहले की कीमत : 96.72 , दिल्ली में नई कीमत : 94.72
  • कोलकाता में पहले की कीमत : 106.03 , कोलकाता में नई कीमत : 104.03
  • मुंबई में पहले की कीमत : 106.35 , मुंबई में नई कीमत : 104.35
  • रांची में पहले की कीमत : 99.84 , रांची में नई कीमत : 97.84
  • लखनऊ में पहले की कीमत : 96.56 , लखनऊ में नई कीमत : 94.56

Petrol-Diesel Price Reduced: कीमतें करीब दो साल से स्थिर

पेट्रोलियम मंत्रालय ने बयान में कहा कि सरकारी स्वामित्व वाली पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में संशोधन करने का फैसला किया है. इन पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें करीब दो साल से स्थिर बनी हुई थीं. यह कदम आम चुनाव की तारीखों का ऐलान करीब होने के बीच उठाया गया है. ऐसी संभावना है कि निर्वाचन आयोग जल्द ही चुनाव की तारीखों की घोषणा कर सकता है.

Next Article

Exit mobile version