Loading election data...

फिर बढ़ गये पेट्रोल – डीजल के दाम, जानें क्या है आपके शहर में भाव

मुंबई में पेट्रोल की कीमत 107.71 रुपये हुए हैं जबकि डीजल की कीमत 97.52 रुपये प्रति लीटर हो गयी है. कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 108.71 रुपये हुई है जबकि डीजल की कीमत 92.97 रुपये लीटर है. चेन्नई में पेट्रोल 99.36 रुपये लीटर है तो डीजल 94.95 रुपये लीटर है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2021 10:05 AM

आज फिर पेट्रोल – डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई है. डीजल की कीमत में 30 से 31 पैसे की बढ़ोतरी हुई है वहीं पेट्रोल के दाम 24 से 25 पैसे बढ़े हैं. इन बढ़ी हुई कीमतों के बाद अगर पेट्रोल और डीजल की कीमत की बात करें तो देश की राजधानी में पेट्रोल की कीमत 101.64 रुपये हो गये हैं जबकि डीजल की कीमत 89.87 रुपये हो गयी है.

मुंबई में पेट्रोल की कीमत 107.71 रुपये हुए हैं जबकि डीजल की कीमत 97.52 रुपये प्रति लीटर हो गयी है. कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 108.71 रुपये हुई है जबकि डीजल की कीमत 92.97 रुपये लीटर है. चेन्नई में पेट्रोल 99.36 रुपये लीटर है तो डीजल 94.95 रुपये लीटर है.

Also Read: Privatization of Oil Company : जानें देश की दूसरी सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी बीपीसीएल के लिए किसने लगाई बोली
इन राज्यों में पेट्रोल की कीमत अब भी 100 के पार

पेट्रोल की कीमत में हुई बढ़ोतरी के बाद ऐसे बहुत सारे राज्य हैं जहां अब भी पेट्रोल 100 रुपये के पार बिक रहा है. मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपये पार हो चुका है.

Also Read: तीन रुपये तक महंगा हो सकता है पेट्रोल! कच्चे तेल की कीमत 75 डॉलर प्रति बैरल के पार

मोबाइल के एक मैसेज से जानिये क्या है आपके शहर में भाव

अगर आप भी अपने शहर में बढ़े हुए पेट्रोल और डीजल का भाव जानना चाहते हैं, तो आप अपने मोबाइल से एक एसएमएस के जरिए जान सकते हैं. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा.

Next Article

Exit mobile version