Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल की कीमतें जारी, जानें इन शहरों के भाव

पेट्रोल और डीजल की कीमतें शनिवार की सुबह 6 बजे जारी कर दी गई है. हालांकि कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रौल और डीजल की कीमत सबसे ज्यादा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2022 8:29 AM

सरकारी तेल कंपनियों ने आज यानी शनिवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतें जारी कर दी है. देश के चार बड़े शहरें, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये प्रति लीटर है. मुंबई और कोलकता में 106.03 रुपये है. चेन्नई में 102.63 रुपये है. वहीं, डीजल की कीमत दिल्ली में 89.62 रुपये, मुंबई में 94.28 रुपये, कोलकत्ता में 92.76 रुपये और चेन्नई में 94.24 रुपये है. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमतें सबसे ज्यादा है.

जानें इन शहरों की कीमतें

तेल कंपनियों के अनुसार,

  • मुंबई- पेट्रोल की कीमत 106. 35 रुपये और डीजल की कीमत 94.28 है.

  • भोपाल- पेट्रोल की कीमत 108. 65 रुपये और डीजल की कीमत 93.90 है.

  • जयपुर- पेट्रोल की कीमत 108. 48 रुपये और डीजल की कीमत 93.72 है.

  • शिमला- पेट्रोल की कीमत 97.30 रुपये और डीजल की कीमत 83.22 है.

  • बैंगलुरू- पेट्रोल की कीमत 101.94 रुपये और डीजल की कीमत 87.89 है.

  • लखनऊ- पेट्रोल की कीमत 96.57 रुपये और डीजल की कीमत 89.76 है.

  • चेन्नई- पेट्रोल की कीमत 102. 63 रुपये और डीजल की कीमत 94.24 है.

  • कोलकाता- पेट्रोल की कीमत 106. 03 रुपये और डीजल की कीमत 92.76 है.

  • दिल्ली- पेट्रोल की कीमत 96. 72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62है.

पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर

इससे पहले पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव 22 मई को हुआ था. केंद्र सरकार ने तेल पर लगाए जाने वाले ट्रैक्स यानी एक्साइज ड्यूटी में कटौती की थी. इसके बाद से पेट्रौल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

Also Read: सरकार ने पेट्रोल-डीजल के निर्यात पर लगने वाले टैक्स में की कटौती, रिफाइनरियों को होगा फायदा
इन कंपनियों द्वारा जारी किया जाता है भाव

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों और रुपये-डॉलर की विनिमय दरों को देखते हुए, इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम जैसे सरकारी तेल रिफाइनर द्वारा पेट्रोल और डीजल की दरों को दैनिक आधार पर संशोधित किया जाता है. ईंधन की कीमतों में कोई भी बदलाव हर दिन सुबह 6 बजे से लागू होता है.

Next Article

Exit mobile version