Petrol-Diesel Prices : पेट्रोल-डीजल की कीमतों में अभी और लगेगी आग ! इंटरनेशनल मार्केट से मिल रहे हैं ये बड़े संकेत
Petrol-Diesel Prices : अंतर्राष्ट्रीय बजार में से यह संकेत मिल रहे हैं कि अभी पेट्रोल-डीजल के दामों में अभी और भी बढ़ोतरी हो सकती है. मालूम हो कि , पेट्रोल-डीजल के भाव रोज सुबह तेल कंपनियां तय करती हैं.
Petrol-Diesel Prices : पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार आसमान छू रही है. देश के कुछ शहरों में तो यह 100 रुपए के स्तर को भी पार कर चुकी हैं. वहीं राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का रेट 90.93 रुपये और डीजल का भाव 81.32 है. वहीं पिछले कई दिनों से लगातार बढ़ रही पट्रोल-डीजल के दाम में आज बढ़ोतरी नहीं हुई. मंगलवार को पेट्रोल की कीमत 35 पैसे तक और डीजल की कीमतों में 38 पैसे तक की बढ़ोतरी की थी. वहीं अगर आप यह सोच रहे हैं कि अब इनके दाम थम जायेंगे तो आप गलत हैं अभी इनमें और भी बढ़ोतरी हो सकती है.
बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय बजार में से यह संकेत मिल रहे हैं कि अभी पेट्रोल-डीजल के दामों में अभी और भी बढ़ोतरी हो सकती है. मालूम हो कि , पेट्रोल-डीजल के भाव रोज सुबह तेल कंपनियां तय करती हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में उतार-चढ़ाव के अनुसार देश में भी पेट्रोल-डीजल की कीमत तय होती है. वहीं खबरों के माने तो कहा जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में क्रूड ऑयल यानी कच्चे तेल की कीमते बढ़ सकती हैं.
जानकारी के मुताबिक अजरबैजान की ऑयल ट्रेडिंग कंपनी सोकार ट्रेडिंग SA का अनुमान है कि अगले 18 से 24 महीने में बेंचमार्क ब्रेंट (Brent) ट्रिपल डि 24 महीने में बेंचमार्क ब्रेंट (Brent) ट्रिपल डिजिट को छू सकता है. यानि कच्चे तेल की कीमतें 100 डॉलर प्रति बैरल जा सकता है. ऐसे में आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल के भाव 100 रुपये लीटर ऊपर पहुंच जाए तो इसमें हैरानी नहीं होगी.
आपको बता दें कि बीते दो महीने के दौरान पेट्रोल-डीजल करीब 7 रुपये प्रति लीटर से अधिक महंगा हो गया है, जबकि बीते एक साल के दौरान इनकी कीमत में 16 रुपये तक तेजी आ चुकी है. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई जैसे महानगरों में कीमतें 90 रुपये के पार चल रही है.