एक्साइज ड्यूटी कम होने पर बोले भूपेश बघेल- पहले 30 रुपये बढ़ा दो और फिर 5 रुपये कम करो, नहीं चलेगा…
Petrol Diesel Price In India केंद्र सरकार के बाद भाजपा और एनडीए शासित राज्यों ने पेट्रोल डीजल पर वैट कम करने का फैसला लिया है. हालांकि, कांग्रेस शासित राज्यों की सरकारों की ओर से अभी ऐसी कोई पहल नहीं की गई है. इस बीच, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र की सरकार पर निशाना साधा है.
Petrol Diesel Price In India केंद्र सरकार के बाद भाजपा और एनडीए शासित राज्यों ने पेट्रोल डीजल पर वैट कम करने का फैसला लिया है. हालांकि, कांग्रेस शासित राज्यों की सरकारों की ओर से अभी ऐसी कोई पहल नहीं की गई है. इस बीच, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र की सरकार पर निशाना साधते हुए मांग किया है कि 2014 के जितना एक्साइज ड्यूटी लाएं.
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर में कहा कि अगर एनडीए सरकार यूपीए सरकार की तरह उत्पाद शुल्क 30 रुपये से घटाकर 9 रुपये कर देती है, तो पेट्रोल डीजल की लागत निश्चित रूप से कम हो जाएगी. पेट्रोल की कीमत 30 रुपये बढ़ाना, फिर 5 रुपये कम करना सिर्फ लॉलीपॉप है.
बता दें कि आम लोगों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती का फैसला लिया है. केंद्र के बाद भाजपा और एनडीए शासित राज्यों में भी वैट पर कटौती की गई है. वहीं, कांग्रेस शासित राज्यों में अभी ऐसा कदम नहीं उठाया गया है. एक्साइज ड्यूटी में कटौती को लेकर छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र की सरकार पर हमला बोला था. साथ ही अभी छत्तीसगढ़ में कोई राहत नहीं देने के संकेत दिए हैं.