Petrol price today : राजस्थान में पेट्रोल की कीमत में आज एक बार फिर बढ़ोतरी दर्ज की गई है. नई रेट लिस्ट के अनुसार राज्य में पेट्रोल की कीमत में 12 पैसे की बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद कीमत 89.04 रुपये/लीटर पर पहुंच गई है. वहीं डीजल की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. डीजल की कीमत 82 रुपये/लीटर पर बरकरार है.
बता दें कि राजधानी दिल्ली से सटे राज्यों में राजस्थान ही है, जहां पेट्रोल की कीमत सबसे अधिक है. राजस्थान में पेट्रोल की कीमत पूरे देश में सबसे अधिक है. डीजल की कीमत का हाल भी वैसा ही है. हालांकि डीजल की कीमत में पिछले एक महीने से कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है.
25 दिन में करीब डेढ़ रूपये की बढ़ोतरी– जी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 25 दिनों में 1.41 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. पेट्रोल की कीमत में लगातार बढ़ोतरी के पीछे राजस्व को कारण माना जा रहा है. राज्य सरकार पेट्रोल के जरिए राजस्व वसूलने की तैयारी में है.
पेट्रोल डीजल की खपत कम- खबर यह भी है कि लॉकडाउन की वजह से औद्योगिक गतिविधियों में गिरावट की वजह से पेट्रोल-डीजल की खपत में कमी आ गयी थी. पिछले दिनों रिकवरी बढ़कर कोविड महामारी फैलने के पहले वाले स्तर पर पहुंच गयी थी, लेकिन जुलाई में एक बार फिर गिरावट दर्ज की गयी. राज्यों में बार-बार लॉकडाउन लगने, औद्योगिक गतिविधियों में गिरावट और निजी वाहनों की आवाजाही में कमी की वजह से पेट्रोल और डीजल की खपत में कमी आयी है.
जानें अन्य शहरों का हाल- राजस्थान के बाद मुंबई में पेट्रोल की कीमत सबसे अधिक है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 88.39 रुपये/लीटर, चेन्नई में 84.73 रुपये/लीटर और दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 81.73 रुपये/लीटर है.
Also Read: पेट्रोल पंप से मालिक ने काम से निकाला तो रच दी लूट की साजिश, पांच अपराधी गिरफ्तार, एक फरार
Posted By : Avinish Kumar Mishra