Petrol price today : पेट्रोल की कीमत में लगतार हो रही बढ़ोतरी आज भी जारी है. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 81 के पार पहुंच गई है. पेट्रोल की कीमत में यह ऐतिहासिक वृद्धि है. नई रेट लिस्ट के अनुसार पेट्रोल की कीमत में 10 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. हालांकि डीजल की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है.
इंडियन ऑयल की रिपोर्ट के अनुसार राजधानी दिल्ली, मुंंबई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी की गई है. बीते एक सप्ताह में तकरीबन 57 पैसे की बढ़ोतरी हुई है, जबकि डीजल के दाम में 19 दिनों से वृद्धि नहीं किया गया है.
जानें अन्य शहरों का भाव- दिल्ली में जहां 81 रु/लीटर पेट्रोल की कीमत है, वहीं मुंंबई 87 रु/लीटर और कोलकाता में 82.53रु/लीटर और चैन्नई में 84.9/लीटर है. छोटे शहरों में भी पेट्रोल के भाव बढ़े हैं.
झारखंड में भी बढ़ा पेट्रोल का भाव– देश के साथ साथ झारखंड में भी पेट्रोल का भाध बढ़ गया है. राजधानी रांची में पेट्रोल का भाव 80 के पार पहुंच गया है. नई रेट लिस्ट के अनुसार रांची में 80.69 रु/लीटर पर कीमत पहुंच गई है. वहीं पटना में पेट्रोल की कीमत 83 रु/लीटर पर पहुंच चुकी है.
क्रूड ऑयल में गिरावट– जहां एक तरफ पेट्रोल डीजल का भाव में बढ़ोतरी हो रही है, वहीं क्रूड ऑयल में सुस्ती बरकरार है. इंटरनेशनल मार्केट में मांग नहीं होने से सुस्ती दिख रही है. कोरोना वायरस के फिर से रफ्तार पकड़ने और अमेरिका-चीन ट्रेड वार के चलते क्रूड मार्केट सुस्त नजर आ रहा है. अभी कुछ दिन इसमें नरमी बने रहने का ही अनुमान है.
Posted By : Avinish Kumar mishra